नई दिल्ली : विदेश राज्यमंत्री वी. के. सिंह ने मीडिया पर एक और प्रहार करते हुए कहा है कि कुछ मीडिया कर्मियों की भ्रष्ट हथियार डीलरों से साठगांठ है। उल्लेखनीय है कि हाल के दिनो में वीके सिंह ने मीडिया को ‘प्रेस्टिच्यूड’ कहा था।
थल सेना अध्यक्ष रहे विदेश राज्य मंत्री ने कहा है कि यही वजह है कि वे मीडिया कर्मी उन्हें बदनाम करने पर तुले हुए हैं। उनका कहना है कि उनकी शुरू से ही हथियार लॉबी, डीलर व तथाकथित देश के दलालों से अदावत चली आ रही है। इसलिए ये लोग मुझे पसंद नहीं करते और इन लोगों में कुछ मीडिया के लोग भी शामिल हैं।
वीके सिंह का कहना है कि चुनाव के दौरान भी उन्होंने कहा था, हथियार डीलर चुनाव में अपना पैसा पानी की तरह बहा रहे हैं। अब जब विवाद सामने आया है तो मुझे लगता है कि इसमें भी इन्हीं डीलरों का हाथ है। मुझे इसलिए निशाना बनाया जा रहा है कि वह बिक नहीं सकते।
उन्होंने कहा, मुझे खरीदा नहीं जा सकता। मैं बाजार में बिकने वाली चीजों में से नहीं हूं। इसलिए खरीददार चाहते हैं कि कुछ ऐसा किया जाए, जिससे या तो मुझे खरीदा जा सके या बुरी तरह तोड़ा जा सके।