प्रतिष्ठा में
संपादक
भड़ास4मीडिया
सादर प्रणाम,
मैं हरिद्वार में विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता कर रहा हूं। इस समय प्रेस क्लब हरिद्वार के चुनाव होने हैं। मैं भी प्रेस क्लब के अध्यक्ष पद का दावेदार हूं। प्रेस क्लब के ही कुछ साथी जो अनैतिक कार्यों में लिप्त रहते हैं और मुझसे अकारण शत्रुता रखते हैं। वे नहीं चाहते मैं प्रेस क्लब का अध्यक्ष बनूं इसलिए मेरे विरुद्ध दुष्प्रचार कर रहे हैं।
आपके पास भेजी गई ओडियो में जिस व्यक्ति से बात होना दर्शाया गया है उस व्यक्ती का साफ—साफ कहना है कि मेरी नरेश गुप्ता से कभी कोई बात नहीं हुई।
इस पूरे प्रकरण की जांच कराने के लिए मैं वर्तमान प्रेस क्लब अध्यक्ष श्री पीएस चौहान जी को लिखित दे चुका हूं। इन्हीं लोगों ने एक दशक पूर्व भी एक फर्जी ओडियो बनवाकर मेरा अपमान करने का प्रयास किया था जिसमें ये सफल नहीं हुए थे। प्रस्तुत है वार्ता की ओडियो। यह वार्ता भी प्रेस क्लब के एक सदस्य द्वारा की गई है राजू ओबराय नाम के व्यक्ति से।
लिंक ये है : Youtube.com/watch?v=tLnzxUqtgQI
नरेश गुप्ता
हरिद्वार
nareshguptazee786@gmail.com
मूल खबर ये है :