Sanjaya Kumar Singh : दिल्ली में सत्ता पाने के लिए भारतीय जनता पार्टी 24 घंटे बिजली, गरीबों को घर, झुग्गी-झोपड़ी खत्म करना, अवैध कॉलोनी को नियमित करने जैसी सुविधाओं का चारा फेंक रही है। दिल्ली में वैसे भी प्रति व्यक्ति आय देश के कई शहरों के मुकाबले ज्यादा है। स्कूल, अस्पताल, गैस कनेक्शन जैसी सुविधाएं तो हैं ही।
कुल मिलाकर, देश भर में रहने लायक जगह दिल्ली ही है। गरीबों के लिए तो काफी मुफीद। आगे और होगी। रोजगार के मौके हैं सो अलग। गाजियाबाद में बिजली रहती नहीं है और दिल्ली में जाएगी नहीं – कहीं ऐसा ना हो कि पूरा देश दिल्ली में ही रहने लगे। अमीर-गरीब सब। बाकी देश में भी बिजली, पानी का कुछ करिए मोदी साब। सब कुछ दिल्ली में ही। आप देश के प्रधानमंत्री हैं, दिल्ली के लिए कोई और देखिए। किसी और को चलाने दीजिए।
वरिष्ठ पत्रकार संजय कुमार सिंह के फेसबुक वॉल से.