कृष्ण अय्यर-
मैं कल LIC पर ET में एक युवा एनालिस्ट दिगंत हरिया का इंटरव्यू पढ़ रहा था..दिगंत हरिया की बातें सबको पढ़ना चाहिए..मुख्य बिंदु पर आता हूँ…
◆ मोदी राज में LIC भी लुट गया..कांग्रेस के वक्त 70 सालों तक LIC का NPA 1.5%-2% के बीच रहा..
◆ मोदी के वक्त LIC का NPA 7.94% तक पहुंचा..मार्च 2021 में NPA था 35,000 करोड़..”मोदी मितरों मंडली” में पैसा डूब गया..(ये दिगंत हरिया के इंटरव्यू में नहीं है..ये डेटा LIC की वेबसाइट पर है)
◆ मोदी राज में LIC के व्यापार में 6% की कमी आई है..प्राइवेट का व्यापार बढ़ा है…
◆ LIC ने पिछले 3 सालों में लगभग कुछ भी प्रॉफिट नही कमाया है..कांग्रेस राज में LIC का प्रॉफिट रखने की जगह कम पड़ती थी..(LIC की 25 सालों की Annual Report LIC की वेबसाइट पर खुद देखिए)
◆ मजे की बात : SBI Life का प्रॉफिट LIC से ज्यादा है जबकि SBI Life की साइज LIC का आठवां हिस्सा भर है..
◆ दिगंत हरिया का कहना है कि LIC के 2.5 लाख करोड़ के शेयर या 25% हिस्सा बिकना तो तय है..मैं इसके आगे जा कर लिख चुका हूँ : LIC का 51% हिस्सा और बाद में 74% हिस्सा बेच दिया जाएगा..
मेरे पास LIC की कोई पॉलिसी नही है..मेरे पास कोई भी लाइफ इन्शुरन्स नही है..मेरे पास केवल मेडिकल इन्शुरन्स है..मेरी बला से LIC भाड़ में जाए..अगर आप भी मेरे जैसे है तो ठीक है..वरना अपना अपना देख लीजिए..