सहारा के जोनल एडवाईजर श्रीमती मान्ती प्रसाद (वीरेन्द्र प्रसाद) का एक ऑडियो वायरल हुआ है. ये मान्ती प्रसाद समय समय पर सहारा के एजेन्टों को मोटिवेट करते हैं। लेकिन वायरल आडियो में वे सहारा ग्रुप की बैंड बजाते नजर आ रहे हैं।
इस ऑडियो के वायरल होने के बाद सहारा ग्रुप में हड़कंप मच गया। इसके बाद सहारा समूह ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जोनल एडवाइजर को कंपनी से निकाल के बाहर कर दिया।
वायरल आडियो में जोनल एडवाइजर सहारा समूह के कर्ताधर्ताओं के बारे में अनर्गल टिप्पणियां कर रहे हैं. इस आडियो से सहारा ग्रुप से जुड़े लोगों के भरोसे को ठेस पहुंचती है. इसलिए कंपनी ने आनन फानन में कार्रवाई करते हुए जोनल एडवाइजर को नौकरी से हटाए जाने का पत्र पकड़ा दिया.
देखें लेटर-
Comments on “सहारा के जोनल एडवाइजर का ऑडियो वायरल, कंपनी ने निकाल बाहर किया”
Company se nahi nikala gaya hai. Zonal advisor post se nikala gaya hai.
वीरेंद्र प्रसाद नाम का कालनेमी बहुत दिनो बाद पहचान में आया।
इसको और दंड मिलना चाहिए।
कमलेश सिंह
भोजपुर