दिल्ली : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव गुड़गांव स्थित मेदांता अस्पताल के आईसीयू नंबर आठ में भर्ती कराए गए हैं। सूत्रों के मुताबिक उनको स्वाइन फ्लू हो गया है। उन्हें एयर एंबुलेंस से गुड़गांव ले जाया गया। वह डॉ. नरेश त्रेहान की देख-रेख में हैं। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि सपा अध्यक्ष का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। डॉक्टरों ने उन्हें तीन दिन आराम की सलाह दी है। गुरुवार को अचानक उनकी तबीयत खराब होने पर लखनऊ के संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) में भर्ती कराया गया था। वहीं उनका स्वाइन फ्लू टेस्ट कराया गया था। मुलायम ने डॉक्टरों से सांस लेने में दिक्कत बताई थी।