राय साहब अपने पुराने घर को नहीं भूल पा रहे हैं… बलिया में बसपा की रैली में सपा को जिताने की अपील कर दी. नारद राय हाल में ही सपा को छोड़कर बसपा में शामिल हुए. वे बसपा की चुनावी रैली में मंच से बोल गए कि सपा को जिताएं.
जुबान फिसलने की चर्चा यूं रही कि लोग नए नए दलबदलू की इस हरकत पर मौज-मजा लेते दिखे. देखें वीडियो..