नेशनल दुनिया जयपुर से सूचना है कि यहां इस साल जनवरी से किसी को भी वेतन नहीं मिला है. खासकर मशीन विभाग के लोग बहुत परेशान हैं. पिछले माह की 26 तारीख को ही प्लांट को बन्द कर दिया गया. सभी कर्मचारी वेतन के लिये परेशान हो रहे हैं. प्रबन्धन की तरफ से कोई आश्वासन नहीं दिया जा रहा है. ऐसे में कर्मचारी क्या करें और कहां जायें, कुछ समझ नहीं आ रहा है. प्रोडक्शन डिपार्मटमेंट की टीम में सभी सदस्य बड़े परेशान हैं.
इस टीम के सीनियर लोग भी कोी जवाब देने की स्थिति में नहीं हैं कि सेलरी कब मिलेगी. जयपुर में किसी भदोरिया के किसी आशीष नामक रिश्तेदार को यूनिट हेड बना कर भेजा गया है. इसको फोन करने पर कोई जवाब नहीं मिलता. प्लांट मालिक भी जमीन खाली करवा रहा है. नये प्लांट के लिये जमीन देखी जा रही है. मशीन विभाग के कर्मचारी क्या करेंगे, ये कोई नहीं बता पा रहा है. ना ही उनको वेतन दिया गया है. सभी बड़ी परेशानी में हैं.