Connect with us

Hi, what are you looking for?

उत्तर प्रदेश

इंटरनेट बंद रखने से इस वरिष्ठ पत्रकार को हुए नुकसान की भरपाई कौन करेगा?

Sanjaya Kumar Singh : इंटरनेट बंद होने से जो परेशान हुए… मैं 2002 से जनसत्ता की नौकरी छोड़कर घर से काम करता हूं और इंटरनेट पर पूरी तरह निर्भर हूं। बिना इंटरनेट के रहना तो बहुत पहले से मुश्किल है। अभी हाल तक मुझे अपने काम के लिए सिर्फ बैंक जाना होता था। अब उसकी भी जरूरत नहीं पड़ती।

मेरा व्यवसाय, मनोरंजन और जीवन बहुत कुछ इंटरनेट पर टिका है और बिना बताए इंटरनेट बंद होने से भारी असुविधा हुई। और यह सिर्फ मेरे साथ नहीं हुआ। जोमैटो और स्विगी जैसे कारोबारी जो लोगों को खाना पहुंचाते हैं और हम जैसे उनके ग्राहक जो उनके भरोसे ही मनपंसद खाना खाते हैं, भारी परेशानी के शिकार हुए।

अगर पता होता (देर से पता चला) कि दिन भर इंटरनेट नहीं रहेगा तो कहीं घूम आते, किसी से मिल आते पर वो भी नहीं हो सका। इसके लिए ओला / उबर जैसी टैक्सी सेवा की जरूरत थी पर बुक करना संभव नहीं था। यही नहीं घर में खाली बैठे तो छुट्टी पर जाने के टिकट कटा लेते, कैंसल करा लेते, बिलों का भुगतान करने जैसे काम निपटा लेते कोई नहीं हो पाया।

Advertisement. Scroll to continue reading.

मुझे दो बिलों के भुगतान आज करने हैं कल करूंगा तो जुर्माना लगेगा। क्रेडिट रेटिंग खराब होगी। सो अलग। आज नहीं हो पाया तो मुफ्त का नुकसान। बाद में पता चलेगा कि कार्यदिवस के बाद किए गए भुगतान को आज किया गया माना जाएगा कि नहीं।

यू ट्यूब, सोशल मीडिया और नेटफिल्किस नहीं चलने से घर में मनोरंजन के तमाम साधन बंद थे। मुझे नहीं लगता कि नेटबंद करने से कोई लाभ है। आज की सीख यही रही कि अगली बार प्रदर्शन में मैं भी जाऊंगा। लेकिन मुख्यमंत्री जी कह रहे हैं कि सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान करने वालों की भरपाई उनकी संपत्ति से करेंगे। और ये जो नुकसान हुआ वह सार्वजनिक नहीं है?

Advertisement. Scroll to continue reading.

जनसत्ता अखबार में वरिष्ठ पद पर कार्यरत रहे और जाने-माने अनुवादक संजय कुमार सिंह की एफबी वॉल से.

Advertisement. Scroll to continue reading.
1 Comment

1 Comment

  1. Sp

    December 25, 2019 at 3:29 pm

    आप क्या चाहते हैं , सरकार यांनी टॅक्स भरने वाली जनता अंततः आपको भरपाई दे? क्यो भाई? आपके लिखे को पढकर भी हजारो लोगो का अमूल्य वक्त बरबाद हुआ ही होगा न, हो भी रहा होगा ,उसकी भरपाई क्या आप करेंगे? लोकतंत्र , अधिकार वगैरे का ये मतलब नाही होता सर जी .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement