खबर है कि चैनलों की व्यूवरशिप यानि टीआरपी नापने वाली कंपनी BARC ने अपनी टीआरपी लिस्ट से तीन हिंदी न्यूज चैनलों को निकाल बाहर कर दिया है. इनके नाम हैं न्यूज एक्सप्रेस, लाइव इंडिया और समय. ये तीनों ही चैनल चिटफंडियों के हैं जो आजकल मुश्किल झेल रहे हैं. ये तीनों ही चैनल अपने कर्मियों को पैसे देने के मामले में कंजूसी बरत रहे हैं और चैनलों की जैसे तैसे चलाने में जुटे हैं ताकि सत्ता के खेल को साधकर चिटफंड के धंधे को आगे बढ़ाए रखा जा सके.
इन तीनों चैनलों ने बार्क को पैसे देने बंद कर दिए इसलिए बार्क ने इनकी टीआरपी नापने से मना करते हुए इन्हें टीआरपी लिस्ट से निकाल बाहर कर दिया है. इस बारे में भड़ास को एक मेल के जरिए जो बताया गया है, वह इस प्रकार है: ”Data is not available for News Express and Live India. These three news channel has been excluded from TRP List as it has shown no ratings due to not being watermarked. Samay has been excluded as it is not being tracked.”