लगातार विवादों में चल रहे न्यूज1इंडिया चैनल से एक बड़ी खबर आ रही है. अनुराग चड्ढा के नेतृत्व में चलने वाले इस चैनल पर इसके बरेली संवाददाता योगेंद्र सिंह ने आरोप लगाया है कि चैनल ने पहले उनसे सत्ताधारी मंत्री, विधायकों आदि के स्टिंग कराए, इस स्टिंग को चैनल पर चलाया, स्टिंक चलते रिपोर्टर को मिल रही धमकियों के बाबत भी चैनल ने खबर का प्रसारण किया. पर अचानक क्या हुआ कि सारा स्टिंग व फालोअप रोक कर चैनल के रिपोर्टर योगेंद्र सिंह को ही चैनल से हटा दिया गया.
बरेली के रिपोर्टर योगेंद्र सिंह का आरोप है कि चैनल प्रबंधन ने डील कर ली है. सब कुछ बड़े पैमाने पर गोपनीय तरीके से किया गया है. इसी डील का एक पार्ट उनको हटाना भी था. स्टिंग करने वाले पत्रकार को हटाकर उसकी जगह एक दागी व्यक्ति दीपक शर्मा को चैनल की जिम्मेदारी जिले में दी गई है जिस पर कई किस्म के आरोप व मुकदमें हैं.
मजेदार है कि दीपक शर्मा की करतूतों की खबर न्यूज1इंडिया पर चल चुकी है लेकिन चैनल ने इसी दागी को अपना रिपोर्टर बना लिया. योगेंद्र सिंह का आरोप है कि अगर उनकी हत्या होती है तो इसके लिए न्यूज1इंडिया चैनल प्रबंधन, अनुराग चड्ढा, दिग्विजय सिंह और बरेली का इनका नया रिपोर्टर दीपक शर्मा जिम्मेदार होंगे. योगेंद्र का आरोप है कि दीपक शर्मा उन्हें जान से मारने की धमकी पहले ही दे चुका है.
पीड़ित पत्रकार योगेन्द्र सिंह से संपर्क उनके मोबाइल नंबर 9410498584 के जरिए कर सकते हैं.
देखें वो खबर जिसका प्रसारण न्यूज1इंडिया चैनल पर हुआ और इस खबर के आरोपी को ही अब चैनल ने अपना रिपोर्टर बना लिया है-