‘न्यूज नेशन’ की उगाही कथा (7) : दिल्ली-एनसीआर के डाक्टर्स, डयग्नोस्टिक सेंटर्स संगठन एकजुट, आपात बैठक

Share the news

Padampati Sharma : स्टिंग के नाम पर हिला देने वाले उगाही प्रकरण में दिल्ली एनसीआर के सभी डाक्टर्स और जांच केंद्रों से जुड़े समस्त संगठन लामबंद हो गए हैं. पता चला है कि इनके पदाधिकारियों की आपात बैठक बुलायी गयी है, जिसमें मुख्य एजेंडा उगाही का चेक लेते हुए रंगे हाथ पकड़ी गयी OXXY कंपनी की कर्मचारी शीतल कपूर और कंपनी के खिलाफ दिल्ली क्राइम ब्रांच की जांच की प्रगति और इसमें आगे की काररवाई रहेगा. 

शीतल कपूर

पता चला है कि बैठक के बाद एक प्रतिनिधिमंडल सूचना-प्रसारण, गृह और स्वास्थ्य मंत्रियों को मेमोरेंडम सौंपने के अलावा प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिलने का समय मांगेगा और मांग करेगा कि इस प्रकरण की विस्तृत मगर पारदर्शी जांच की जाए. बात सिर्फ चैनल विशेष की नहीं बल्कि उगाही के चलन की है. एक वरिष्ठ चिकित्सक पदाधिकारी ने बताया कि उनकी मांग है कि चैनल से जुड़े सभी निदेशकों, प्रमोटर्स के नाम उजागर किए जाएं. 

उनका मानना है कि कुछ मुखौटे हैं. उनके पीछे के चेहरे कोई और हैं. उकत् वरिष्ठ चिकित्सक का यह भी कहना था कि हम चाहेंगे कि इसमें हुए निवेश और हवाला की भूमिका की भी जांच हो. वैसे उनकी चिंता जांच में सुस्ती को लेकर भी है. उन्होंने कहा कि हम और ज्यादा इंतजार के मूड में नहीं हैं. 23 दिसंबर की एफआईआर है. कोई काररवाई नहीं की गयी और रिपोर्ट के बावजूद ‘आपरेशन जोंक’ का सात मई को प्रसारण हो गया. हम मांग करेंगे सीबीआई जांच की भी, मगर पहले दिल्ली क्राइम ब्रांच की जांच प्रगति का जायजा लेने के बाद ही अगले कदम के बारे में विचार करेंगे.

पदमपति शर्मा के एफबी वाल से

इससे पहले की ‘न्यूज नेशन’ की उगाही कथा की छह कड़ियां नीचे के लिंक पर पढ़ सकते हैं –

‘न्यूज नेशन’ की उगाही कथा (6) : शीतल कपूर के बारे में क्राइम ब्रांच को मिले सनसनीखेज साक्ष्य http://bhadas4media.com/tv/5852-newsnation-ugahi-6

‘न्यूज नेशन’ उगाही कथा (1) : स्टिंग ‘आपरेशन जोक’ के नाम पर जमकर माल कूटा! : http://bhadas4media.com/tv/5799-nn-ugaahi

‘न्यूज नेशन’ उगाही कथा (2) : THIS CHANNEL, ITS REPORTERS AND STINGERS ARE EXTORTING MONEY : http://bhadas4media.com/tv/5801-news-nation-complaint

‘न्यूज नेशन’ उगाही कथा (3) : स्टिंग से बाहर करने की एवज में भुगतान चेक से किया गया : http://bhadas4media.com/tv/5802-newsnation-complaint-ugahi

‘न्यूज नेशन’ उगाही कथा (4) : सफदरजंग पुलिस ने रंगे हाथ बरामद किया छह लाख का चेक : http://bhadas4media.com/tv/5811-tvchannel-newsnation-delhi

‘न्यूज नेशन’ उगाही कथा (5) : छत्तीस लाख फिरौती मांगने वाली शीतल कपूर आज भी आजाद : http://bhadas4media.com/tv/5831-newsnation-story-5

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *