‘न्यूज़ नेशन’ अपने रीजनल चैनल ‘न्यूज़ स्टेट’ के स्ट्रिंगरों से करवा रहा अवैध उगाही !

लखनऊ : न्यूज़ नेशन का रीजनल चैनल न्यूज़ स्टेट यूपी अपने स्ट्रिंगरों से अवैध उगाही करवा रहा है। नहीं करने पर उत्पीड़ित किया जा रहा है। 

प्रताड़ना से क्षुब्ध न्यूज नेशन के रिपोर्टर ने दिया इस्तीफा, फटकार मिली कि विज्ञापन नहीं दे सकते तो फांसी पर लटक जाओ !

मऊ (उ.प्र.) : यहां न्यूज़ स्टेट/न्यूज़ नेशन के प्रतिनिधि तैनात रहे रविन्द्र माली ने डेस्क इंचार्ज (इनपुट हेड), नोएडा को अपना इस्तीफा भेज दिया है। त्यागपत्र में उन्होंने अपनी आर्थिक हालत बयान करने के साथ ही बताया है कि विज्ञापन विभाग के लोग कह रहे हैं, एड नहीं दे सकते तो फांसी पर लटक जाओ। 

विज्ञापन के दबाव में इस्तीफा दे रहे चैनल न्यूज़ नेशन के स्ट्रिंगर

किसी भी न्यूज़ चैनल का मकसद नंबर-1 होना होता है और उसे पैसे की कमी शोभा नहीं देती। ऐसा चैनल, जिसमें नामचीन हस्तियों का पैसा लगा हो। मगर अब बात समझ में आ गई है कि क्यों नहीं नं.-1 चैनल न्यूज़ स्टेट अपने स्ट्रिंगरों को पैसा नहीं दे रहा है। 

न्यूज़नेशन के रिपोर्टर ने अन्य पत्रकारों पर निशाना साधा, वकील ने नोटिस भेजा

न्यूज़नेशन के रिपोर्टर मुज़्ज़ामिल दानिश ने सम्भल ज़िले के सभी पोर्टल न्यूज़ रिपोर्टरों पर मुकदमा लिखवाने की बात कही है, साथ ही सभी को फर्जी बताया है। न्यूज़ नेशन के तीन ज़िलों के रिपोर्टर दानिश ने पूरे सम्भल के पोर्टल न्यूज़ रिपोर्टरों को टारगेट कर लिया।

सच की चुगली करते स्क्रीनशॉट

‘न्यूज नेशन’ की उगाही कथा (7) : दिल्ली-एनसीआर के डाक्टर्स, डयग्नोस्टिक सेंटर्स संगठन एकजुट, आपात बैठक

Padampati Sharma : स्टिंग के नाम पर हिला देने वाले उगाही प्रकरण में दिल्ली एनसीआर के सभी डाक्टर्स और जांच केंद्रों से जुड़े समस्त संगठन लामबंद हो गए हैं. पता चला है कि इनके पदाधिकारियों की आपात बैठक बुलायी गयी है, जिसमें मुख्य एजेंडा उगाही का चेक लेते हुए रंगे हाथ पकड़ी गयी OXXY कंपनी की कर्मचारी शीतल कपूर और कंपनी के खिलाफ दिल्ली क्राइम ब्रांच की जांच की प्रगति और इसमें आगे की काररवाई रहेगा. 

शीतल कपूर

‘न्यूज नेशन’ की उगाही कथा (6) : शीतल कपूर के बारे में क्राइम ब्रांच को मिले सनसनीखेज साक्ष्य

Padampati sharma : [हे भगवान ! यह क्या हो रहा है…? मेरी वाल से पोस्ट कौन डीलिट कर रहा है ? कोई आईटी एक्सपर्ट मेरी वाल पर नजर गड़ाए हुआ है…स्टिंग में उगाही पर खेल को लेकर दस दिन पहले मेरी दो पोस्ट हटा दी गयी थीं और एक भारतीय टीम के चयन पर मैने लिखी थी वह भी गायब हो गयी…सात जून को कड़ी की चौथी पोस्ट डाली थी…काफी सूचनात्मक थी…..वह थोड़ी देर पहले ही हैक कर ली गयी…जबसे मैने स्टिंग राग छेड़ा है तब से लोग लग गए हैं पीछे. फोन आ रहे हैं, चेज कर रहे हैं, ऐसा लगता है कि मंशा ठीक नहीं है लोगों की….लेकिन यदि डराना चाहता है कोई तो मैं चुनौती देता हूं कि सामने आओ…मैं डरने वालों में नहीं हू. कौन जाने कि मेरी शहादत मीडिया की गंदगी साफ करने में सहायक बने…..] ….शीतल को शो के पहले ही स्टिंग की रॉ फुटेज, कैसे हाथ लग गयी थी…पुलिस की सघन जांच, में सनसनीखेज सुबूत हाथ लगे !! ‘आपरेशन जोंक’ में हुए Extortion मामले की जांच में जितना अंदर जा रहा हूं, उतनी ही उलझनें बढ़ती जा रही हैं. बीता दिन इसी चक्कर में निकल गया…शनिवार को ही एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी का फोन आया जिसमें उन्होंने मेरी मुकम्मल सिक्योरिटी को लेकर आश्वस्त भी किया. पर मैं तो चाहता हूं कि इस मुद्दे पर जान जाने से यदि मीडिया में गंदगी साफ होती है तो इससे बेहतर और क्या हो सकता है. 

‘न्यूज नेशन’ उगाही कथा (5) : छत्तीस लाख फिरौती मांगने वाली शीतल कपूर आज भी आजाद

 Pampati Sharma : OXXY कंपनी है खेल खेलने वाली और उसकी प्रमुख खिलाड़ी है शीतल कपूर जो छुट्टा घूम रही। मैने यह बताया था कि कैसे एक महिला ने एक सेंटर के डायरेक्टर महोदय को फोन करते हुए सीधे सीधे एक्सटार्शन यानी उगाही यानी फिरौती मांगी कि यदि आप 36 लाख दे देते हैं तो स्टिंग में आपका सेंटर नहीं होगा. संचालक महोदय ने तत्काल पुलिस को सूचित किया. उस महिला का फोन 18 दिसंबर को आया था. उसने कहा था कि क्लीपिंग दिखा देंगे तब पूरा पेमेंट दीजिएगा जो चेक से होगा. हम अपना कमीशन काट कर बाकी की रकम चैनल में ऊपर के लोगों को पहुंचा देंगे. 

ये है शीतल कपूर

‘न्यूज नेशन’ उगाही कथा (4) : सफदरजंग पुलिस ने रंगे हाथ बरामद किया छह लाख का चेक

स्टिंग के नाम पर ‘उगाही’ को उद्योग बनाने वाले टेलीविजन चैनल “न्यूज नेशन” का मामला दिल्ली की क्राइम ब्रांच को सौंप देने के साथ ही सूत्रों के मुताबिक मामले की पूरी फाइल गृह मंत्री राजनाथ सिंह की टेबल तक जा चुकी है। वह पूरा प्रकरण दिल्ली के सफदरजंग थाने में 23 दिसंबर 2014 को शीतल कपूर के खिलाफ आईपीसी धारा 120बी और 384 के तहत एफआईआर संख्या 1013 में बी-6, सफदरजंग इन्क्लेव निवासी डॉ.संदीप शर्मा पुत्र गौरीशंकर शर्मा ने उजागर किया था। उन्होंने बताया था कि किस तरह शीतल कपूर ने 22 दिसंबर 14 को उनके डाइग्नोस्टिक सेंटर के स्टिंग से संबंधित सीडी न चलाने के एवज में 20 लाख रुपए मांगे। फिर अगले दिन 23 दिसंबर 14 को भी दोबारा फोन कर एडवांस के रूप में छह लाख रुपए मांगे गए। चेक ( न० ” 000741″ 110240101 00452029″ of A/C No 05862320000767 of HDFC Bank) से छह लाख रुपए का भुगतान किया गया, जिसे पुलिस ने छानबीन के दौरान शीतल कपूर से बरामद कर लिया।  

‘न्यूज नेशन’ उगाही कथा (3) : स्टिंग से बाहर करने की एवज में भुगतान चेक से किया गया

Padampati Sharma : ‘उगाही’ उद्योग बना तो पैसा भी चेक से दिया गया…!! अजीब दास्तां है ये, कहां शुरू कहां खतम !! याद आ रहा है पुरानी फिल्म का यह गाना जो विषय से काफी जुड़ा लगता है. देखिए जो यह कहते हैं कि मैं कहां था, मीडिया की काली दुनिया भयावह हो चुकी है, तो उनको जवाब है कि मैं यहीं था ओर हूं पर जिस तरह एक्सटार्शन यानी उगाही को एक उद्योग बना दिया गया, वह हैरतअंगेज है. मैं पूछता हूं कि क्या कभी आपने पहले यह सुना था कि स्टिंग से बाहर करने की एवज में भुगतान नंबर एक यानी चेक से दिया गया ? जी हां आपरेशन जोंक में यही तो हुआ. 

न्यूज नेशन यूपी के स्ट्रिंगर भुखमरी के कगार पर, तीन माह से सैलरी नहीं

लखनऊ : इस समय न्यूज नेशन यूपी के स्ट्रिंगरों की हालत खराब है। समय पर चैनल प्रबंधन मीडिया कर्मियों को सैलरी नहीं दे रहा है। ऊपर से विज्ञापन के लिए भी दबाव बनाया जा रहा है। जो विज्ञापन के आर्डर ले आने से मना कर रहा है, उसको नौकरी से निकालने की धमकी दी जा रही है। इस हालात से पूरे यूपी में न्यूज नेशन के स्ट्रिंगर परेशान हैं।

न्यूज नेशन की महिला विडियो एडिटर और सहकर्मी के साथ मारपीट, बदसलूकी

दिल्ली : नोएडा बॉर्डर के एमसीडी टोल टैक्स के निकट मयूर विहार इलाके में बुधवार को स्कॉर्पियो कार सवार और ट्रक ड्राइवर ने न्यूज नेशन की विडियो एडिटर चंचल सैनी से पहले बदसलूकी, फिर जमकर मारपीट की। पुलिस दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर घटना की छानबीन कर रही है। एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।