आजतक न्यूज चैनल में दो वर्षों से ज़्यादा समय से कार्यरत युवा पत्रकार नितिन ठाकुर को प्रमोशन मिला है. उन्हें एडिटोरियल प्रोड्यूसर से प्रमोट करके एसोसिएट सीनियर प्रोड्यूसर बना दिया गया है.
नितिन ठाकुर के पास आजतक न्यूज चैनल के एडिटोरियल विभाग में रन डाउन और स्क्रिप्ट की ज़िम्मेदारी है. नितिन सात वर्षों से मीडिया में हैं. वे मुंबई में सीएनबीसी आवाज़, ज़ी मीडिया, न्यूज़ 24 और बीएजी फिल्म्स के लिए काम कर चुके हैं.
सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहने वाले नितिन ठाकुर अपना चर्चित ब्लॉग “आधी रात की ख़ब्त” भी चलाते हैं. नितिन ठाकुर फेसबुक के जाने-माने लेखक हैं और अपने बेबाक स्टैंड के लिए जाने जाते हैं.
One comment on “‘आजतक’ में कार्यरत नितिन ठाकुर को मिला प्रमोशन, एसोसिएट सीनियर प्रोड्यूसर बने”
Congratulations
Bro