गौतमबुद्ध नगर में पैसे के बंटवारे को लेकर आपस में भिड़े पुलिसकर्मी… एसओजी टीम में बंटवारे को लेकर हुई मारपीट…. गौतमबुद्ध नगर SOG में पैसे के बटवारे को लेकर हुआ जमकर हंगामा…. दो पुलिसकर्मियो में जमकर चले लात-घूसे…. अब्दुल और संजीव नाम के सिपाहियों में हुआ झगड़ा… एसओजी के एक कांस्टेबल अब्दुल ने डीजीपी को भेजी अवैध उगाही की लिस्ट…
डीजीपी के पास लिस्ट पहुंचने के बाद जिला पुलिस में मचा हड़कंप…. आनन फानन में एसएसपी गौतम बुद्ध नगर ने जिले की एसओजी टीम को किया लाईन हाजिर… आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ जांच के दिए आदेश…
एक शख्स ने ट्विटर पर उगाही के लिस्ट के एक पन्ने को अपलोड कर यूपी पुलिस और डीजीपी तक पहुंचाई शिकायत…. ट्विटर पर ही यूपी पुलिस ने जांच के आदेश के बारे में बताया… देखें उगाही की लिस्ट और ट्विटर पर की गई शिकायत व उसका आया जवाब….