CM अशोक गहलोत ने राजस्थान से शुरू OTT हिंदी न्यूज ग्रुप ‘द चौक’ का LOGO किया लाँच!

Share the news

राजस्थान की धरती से देश का पहला OTT हिंदी न्यूज ग्रुप शुरू हुआ है। मुख्यमंत्री आवास पर सीएम अशोक गहलोत ने राजस्थान के युवा पत्रकारों की इस अनूठी द चौक मीडिया समूह के LOGO का अनावरण किया। इसी के साथ चौक मीडिया ने पत्रकारिता की दुनिया में अपना आगाज दर्ज करवा दिया है। चौक मीडिया समूह के एडिटर इन चीफ सुशांत पारीक ने बताया कि पत्रकारिता क्षेत्र में उद्यमशील पत्रकारों का नवाचार THE CHOWK (द चौक) नई पौध के रूप में प्रारंभ हुआ है।

द चौक मीडिया हाउस समूह के लिए यह गौरव का विषय है की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसकी logo लांचिंग की। उन्होंने बताया की चौक मीडिया हाउस विश्व, भारत और राजस्थान सहित सभी राज्यों की खबरों का एक महत्वूपर्ण केंद्र बिंदू बनने जा रहा है। पत्रकारिता समूह का न्यूज चौक प्लेटफॉर्म देश-दूनिया और प्रवासी राजस्थानियों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। इसमें लाइव डिजिटल टीवी का नवाचार भी शामिल है।

मुख्यमंत्री आवास पर हुए इस कार्यक्रम में चौक मीडिया समूह से सुशांत पारीक के अलावा वरिष्ठ पत्रकार विजय विद्रोही, अंकित तिवारी, शरद पुरोहित, ललित कुमार, भरत चौधरी, अभिजीत शर्मा सहित मुख्यमंत्री कार्यालय से जुड़े अधिकारी मौजूद रहे। चौक मीडिया की टीम युवा और अनुभवी पत्रकारों का समूह है।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस अवसर पर पत्रकारिता के बदलते स्वरूप पर बात की। देश-दुनिया में ओटीटी प्लेटफॉर्म और डिजिटल नवाचारों से आ रहे बदलाव को अहम बताते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चौक मीडिया परिवार को नए कदमों की शुभकामनाएं और बधाई दी।

सीएम अशोक गहलोत ने कहा की पत्रकारिता गंभीरता और जिम्मेदारी का भाव लिए हुए है। देश दुनिया के सामने छवि बनाने और प्रभावित करने की क्षमता इस क्षेत्र में है। वर्तमान दौर में निष्पक्ष पत्रकारिता का दौर खत्म हो रहा है। संविधान के अनुरूप भाव बनाए रखना आवश्यक है, ताकि लोकतंत्र सुरक्षित रहे।
गौरतलब है की चौक मीडिया समूह पत्रकारों की ओर से चलाए जाने वाला देश के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ नेटवर्क में शामिल है, राजस्थान के लिहाज से भी नंबर वन की पोजीशन में चौक मीडिया शुरुआत से बनने जा रहा है। वर्तमान में चौक मीडिया 11 न्यूज़ वेबसाइट, एक ग्रुप वेबसाइट के साथ 11 करोड़ 80 लाख व्यूज और 3 करोड़ से अधिक दर्शकों के साथ 15 लाख सब्सक्राइबर्स की डिजिटल पहुंच रखता है।

प्रेस रिलीज़



भड़ास का ऐसे करें भला- Donate

भड़ास वाट्सएप नंबर- 7678515849



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *