अश्विनी कुमार श्रीवास्तव-
मोदी जी राष्ट्र बचा रहे हैं, बागेश्वर बाबा धर्म बचा रहे हैं, एबीपी के पत्रकार महोदय धर्म और राष्ट्र को बचाने वालों के सामने दंडवत होकर पत्रकारिता की साख बचा रहे हैं। भक्त जिस तरह मंच से बाबा के चमत्कार देखकर हतप्रभ हैं, उसी तरह राष्ट्र के लिए मोदी जी की निष्ठा, श्रम और त्याग देखकर राष्ट्रभक्त भी भावुक हो गए हैं।
देश के सभी पत्रकारों को भी एपीबी के पत्रकार महोदय की ऐसी श्रद्धा देखकर राष्ट्र और धर्म के प्रति अपना कर्तव्य निभाते हुए बाबा के चमत्कारों को दुनियाभर में फैलाना चाहिए। पुलिस व कोर्ट को भी बाबा के चमत्कारों को मान्यता दे देनी चाहिए ताकि फिर कोई उन्हें चैलेंज करके सनातन धर्म के लिए खतरा न पैदा कर सके।
विज्ञान, तर्क आदि का सहारा लेकर जो भी व्यक्ति देश के किसी भी ओझा/जादू-टोना करने वाले/ तांत्रिक/ मांत्रिक/ साधु- बाबा आदि को चैलेंज करे, उसे तत्काल मीडिया, पुलिस, कोर्ट आदि खुद ही सजा दें ताकि किसी भक्त या राष्ट्रभक्त की श्रद्धा/ विश्वास/भावना को कोई ठेस न पहुंचे।
भारत बदल गया है इसलिए अब यहां मीडिया, न्यायपलिका, विधायिका, कार्यपालिका आदि सभी को बदलना ही होगा। सिर्फ धर्म और राष्ट्र को बचाने को छोड़कर किसी भी और मुद्दे को अगर कोई उठाए, उसे तत्काल मीडिया, न्यायपलिका, विधायिका, कार्यपालिका आदि से बाहर कर दिया जाए।