प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के तीन सौ पंद्रह सदस्यों पर क्लब का पैसा बकाया है. क्लब की प्रबंधन समिति ने सभी को मेल भेज कर बकाया जमा करने का अनुरोध किया है. कुछ पत्रकारों पर क्लब की सालाना सदस्यता शुल्क बकाया है तो कइयों पर खाने-पीने का पैसा बाकी है.
प्रेस क्लब आफ इंडिया का कहना है-
” कुल 315 सदस्यों ने पत्र और फोन के बावजूद बकाया राशि जमा नहीं की. पैसे न देने वाले डिफाल्टर सदस्यों की लिस्ट जारी की जा रही है. पिछले सालों के सदस्यता शुल्क चुकाने की आखिरी तारीख 15 अप्रैल 2017 है. अब वार्षिक सदस्यता शुल्क अप्रैल में ही देना होगा. जो सदस्य अप्रैल में वार्षिक सदस्यता शुल्क नहीं चुकाएंगे उन्हें क्लब की सुविधाओं का लाभ नहीं मिलेगा.”
डिफाल्टर पत्रकारों के नाम और बकाया राशि देखें…