Girish Malviya : कल यही प्रकाश जावड़ेकर वित्त मंत्री की बगल में बैठे खींसे निपोर रहे थे जब पत्रकार ने वित्तमंत्री से पूछा था कि सरकार कच्चे तेल के भावों में कमी के मद्देनजर दाम कब घटाएगी?
दाम घटाना तो दूर उल्टे प्रति लीटर 3 रुपये एक्साइज ड्यूटी और लगा दी गई आज सुबह.
यही जावड़ेकर 2014 के पहले कच्चे तेल के दाम घटने के कारण पेट्रोल डीजल की कीमत न घटाने के कारण मनमोहन सिंह सरकार को कोस रहे थे…… चैलेंज कर रहे थे कि दिल्ली में 34 रु लीटर पेट्रोल मिल सकता है तो उसके दुगुने दाम क्यों लिए जा रहे हैं….
देखिए उस समय का वीडियो, नीचे क्लिक करें-
फिलहाल तो 3 रुपये टैक्स बढ़ा कर मोदी सरकार हमसे प्रति लीटर पेट्रोल पर 37.89 और प्रति लीटर डीजल पर 28.06 रुपए टैक्स वसूल रही है. देखें ये सच्चाई-
इंदौर के विश्लेषक गिरीश मालवीय की एफबी वॉल से.