पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिला गाजीपुर से खबर है कि दैनिक जागरण के फोटोग्राफर को पुलिस गिरफ्तार कर ले गई. फोटोग्राफर का नाम अखिलेश यादव उर्फ पिंटू है. इन पर एक महिला पत्रकार ने दुराचार का आरोप लगाया हुआ है.
महिला ने बनारस के दश्वाश्वमेध थाने में मुकदमा लिखा रखा है. बनारस की पुलिस ने फोटो जर्नलिस्ट को तब गिरफ्तार किया जब वह जिलाधिकारी गाजीपुर की मौजूदगी वाले एक कार्यक्रम का कवरेज कर रहे थे.
अखिलेश यादव उर्फ पिंटू को बीच कार्यक्रम से पुलिस द्वारा उठाने के बाद मीडियाकर्मियों में हड़कंप मच गया. बाद में पता चला कि ये रेप के मामले में नामजद हैं और उसी सिलसिले में पुलिस ने अरेस्ट किया है.
बताया जाता है कि महिला पत्रकार ने पिंटू के अलावा कई अन्य पत्रकारों को भी आरोपी बनाया है.