हनी ट्रैप मामले को लेकर मप्र पुलिस के मुखिया वीके सिंह और एसटीएफ के स्पेशल डीजी पुरुषोत्तम शर्मा में तकरार हो गई है। शर्मा ने गाजियाबाद में एसटीएफ के अमले के रुकने के लिये एक फ्लेट किराये पर लिया था। डीजीपी वीके सिंह के हवाले से यह खबर छप गई कि इस फ्लेट का सम्बंध कहीं न कहीं हनी ट्रेप से जुड़ा है। इस बारे में शर्मा से जवाब तलब किया गया है।
इस पर पुरुषोत्तम शर्मा ने कड़ा एतराज जताया है। उन्होने कहा कि फ्लेट किराये पर लेने की सूचना डीजीपी को दे दी गई थी। शर्मा ने मुख्यमंत्री और गृह मंत्री से बात करके डीजीपी की शिकायत भी की। शर्मा ने आइपीएस असोसियेशन को पत्र भी लिखा है। इसमें आरोप लगाया गया है कि डीजीपी महकमे और उन्हें बदनाम कर रहे हैं।

इस बीच इनकम टैक्स के चीफ कमिश्नर ने भी तलवार चमका दिया है और कहा है कि इस हनीट्रैप के चक्कर में जितने भी धन, ठेके का लेनदेन हुआ है, सबकी जांच आयकर विभाग करेगा. पढ़ें इस बाबत प्रजातंत्र अखबार में प्रकाशित खबरें-


इन्हें भी पढ़ें-
One comment on “हनीट्रैप कांड : पुलिस के दो DG में ठनी, IT चीफ ने भी तलवार चमकाया”
अब हनी ट्रैप खतम हो गया क्या पैसे मिल गए आपको चुप होने के बिकाउ मीडिया