रायपुर से खबर आ रही है कि इंडिया न्यूज के सीनियर correspondent प्रकाश तिवारी ने सूर्या समाचार का दामन थाम लिया है। काफी समय से इस बात की अटकलें तेज़ थी कि जल्द ही वह किसी राष्ट्रीय चैनल के state ब्यूरो बनेंगे। कयासों पर मुहर लग गई है।
प्रकाश तिवारी ने इंडिया न्यूज को बाय बाय कहकर प्रिया गोल्ड समूह के नए नेशनल चैनल सूर्या समाचार के लिए छत्तीसगढ़ की कमान संभाल ली है। प्रकाश तिवारी की पहचान छत्तीसगढ़ के तेज तर्रार पत्रकार के तौर पर की जाती है।
वह कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों से जुड़े रहे है। उन्होंने राज्य सरकार के खिलाफ कई मामलों को उजागर करने वाली रिपोर्ट्स पर काम किया है।
धीरेन्द्र गिरि गोस्वामी
रायपुर