{jcomments off}
न्यूज एक्सप्रेस चैनल से सूचना आ रही है कि सीईओ और एडिटर इन चीफ पद पर प्रसून शुक्ला बने रहेंगे. सूत्रों ने बताया कि प्रबंधन ने प्रसून शुक्ला का इस्तीफा नामंजूर कर दिया और उन्हें पद पर बने रहने को कहा. पता चला है कि कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर शशांक भापकर और प्रसून शुक्ला के बीच पुणे में घंटों मीटिंग हुई जिसका बाद कई मुद्दों पर सर्वमान्य हल निकाल लिया गया. इस बीच एक महीने की सेलरी आ जाने से न्यूज एक्सप्रेस कर्मियों में उत्साह का माहौल है.