प्रेस क्लब आफ इंडिया : पत्रकारों की नौकरी जाने पर चुप्पी, मालिकों के यहां छापे पड़ते ही विरोध प्रदर्शन

संदीप ठाकुर


प्रेस क्लब आफ इंडिया ने एनडीटीवी के मालिक प्रणव रॉय और राधिका रॉय के
यहां पड़े सीबीआई छापे के विरोध में शुक्रवार यानी 9 जून यानि आज प्रोटेस्ट
मीटिंग बुलाई है। क्लब का मानना है कि सीबीआई की कार्रवाई देश के चौथे
स्तंभ यानी मीडिया की स्वतंत्रता पर हमला है। क्या वाकई ऐसा है। सीबीआई
का छापा क्या किसी खबर को लेकर मारा गया था या फिर प्रणव राय की कई
कंपनियों में से एक कंपनी की करतूत की जांच के सिलसिले में मारा गया था।
आगे लिखने से पहले चंद उदाहरण…

न्यूज एक्सप्रेस एमपी-सीजी चैनल ने अपने मीडियाकर्मियों के लाखो रुपए के पीएफ पर डाला डाका

चिटफण्ड कंपनी साईं प्रसाद ने अपने रीजनल मीडिया न्यूज चैनल न्यूजएक्सप्रेस मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ के मीडियाकर्मियों के पीएफ में बड़ा घोटाला किया है। इस बात का खुलासा तब हुआ जब इस चैनल से इस्तीफा देने के बाद मीडियाकर्मियों ने अपने अंतिम माह की सैलरी और पीएफ की माँग की। तब मीडियाकर्मियों को पता चला की न्यूज़ चैनल ने मीडियाकर्मियों की सैलरी में से पीएफ काटा लेकिन जमा ही नहीं किया था।

साईं प्रसाद कंपनी की मालकिन वंदना भापकर गिरफ्तार, बाला साहब भापकर और शशांक भापकर फरार

एक बड़ी खबर बंद हो चुके न्यूज चैनल ‘न्यूज एक्सप्रेस’ को संचालित करने वाली कंपनी साईं प्रसाद से आ रही है. इस चिटफंड कंपनी की मालकिन वंदना भापकर को पुलिस ने पुणे से गिरफ्तार कर लिया है. यह गिरफ्तारी फर्जीवाड़े के आरोप में की गई है. बताया जा रहा है कि दल्लीराजहरा थाणे में एक करोड़ से अधिक के धोखाधड़ी का मामला दर्ज है. इस बाबत दल्लीराजहरा थाने में अपराध क्रमांक 78/15 दर्ज है. बालोद एसपी के निर्देश पर दल्लीराजहरा के प्रशिक्षु डीएसपी अभिषेक माहेश्वरी के नेतृत्व में पिपरी पुलिस के साथ पुणे से हुई आरोपी की गिरफ्तारी. इस प्रकरण में दो मुख्य आरोपी बाबा साहब भापकर और उनका बेटा शशांक भापकर फरार है.

न्यूज एक्सप्रेस एमपी-सीजी का नाम अब स्वराज एक्सप्रेस हो गया

नवंबर 2014 में लांच किए गए न्यूज एक्सप्रेस एमपी-छत्तीसगढ़ टीवी चैनल का नाम अब बदल गया है. इस बदलाव से पत्रकार और अन्य स्टाफ परेशान हैं कि यह बदलाव कानूनी रूप से सही तरीके से किया गया है या फिर चैनल हेड ने अपनी मंशा के तहत किया है. ज्ञात हो कि न्यूज एक्सप्रेस के मालिकों ने अपने चैनल को मरने के लिए छोड़ दिया. पैसा देना बंद कर दिया. इससे यहां कार्यरत पत्रकारों के होश उड़ गए. यहां काम कर रहे पत्रकारों को अपने भविष्य की चिंता सताने लगी.

न्यूज़ एक्सप्रेस चैनल पर लेबर कोर्ट का चला डंडा, 5 जून तक करना होगा फुल एंड फाइनल हिसाब

साईं प्रसाद मीडिया ग्रुप के न्यूज चैनल न्यूज एक्सप्रेस से खबर है कि आज करीब 123 मीडियाकर्मियों को प्रबंधन ने थ्री प्लस वन के हिसाब से सेलरी देकर फुल एंड फाइनल सेटलमेंट करने पर सहमति जताई है. ऐसा लेबर कोर्ट के आदेश के बाद किया गया. दर्जनों मीडियाकर्मियों ने नोएडा स्थित श्रम विभाग में लिखित शिकायत की थी कि उनका मैनेजमेंट सेलरी नहीं दे रहा जिससे मीडियाकर्मियों की आर्थिक स्थिति बेहद खराब है. पत्र में कई अन्य बातें भी लिखी गई हैं. दर्जनों मीडियाकर्मियों के हस्ताक्षर वाले इस पत्र के मिलने के बाद श्रम विभाग सक्रिय हुआ और न्यूज एक्सप्रेस प्रबंधन को नोटिस जारी किया. कई तारीखों पर सुनवाई के बाद श्रम विभाग ने आदेश सुनाया कि प्रबंधन 5 जून तक इच्छुक मीडियाकर्मियों का फुल एंड फाइनल सेटलमेंट करके सूचित करे.

न्यूज एक्सप्रेस में अपने साथियो की दुर्गति देख एडिटर इन चीफ प्रसून शुक्ला ने इस्तीफा दिया

{jcomments off}

न्यूज एक्सप्रेस चैनल के एडिटर इन चीफ प्रसून शुक्ला और मैनेजिंग डायरेक्टर शशांक भापकर : आछे दिन पाछे गए… ! (फाइल फोटो)


एक बड़ी खबर साईं प्रसाद मीडिया के न्यूज चैनल ‘न्यूज एक्सप्रेस’ से आ रही है. चैनल के सीईओ और एडिटर इन चीफ प्रसून शुक्ला ने दुबारा व फाइनली इस्तीफा दे दिया. उन्होंने अपने अधीनस्थ मीडियाकर्मियों को सेलरी न दिए जाने पर पहले भी इस्तीफा दे दिया था लेकिन प्रबंधन ने सेलरी संकट दूर करने और सब कुछ स्मूथ करने का पूरी गंभीरता से वादा किया था जिस पर भरोसा करने के बाद प्रबंधन के अनुरोध पर प्रसून काम पर लौट आए. लेकिन प्रबंधन लगातार वादाखिलाफी करता रहा. चैनल संचालन के लिए जरूरी प्रत्येक मद में पैसे देने का काम बंद कर दिया गया. इसके कारण देखते ही देखते चैनल ब्लैकआउट हो गया.

प्रसून शुक्ला का इस्तीफा नामंजूर, बने रहेंगे सीईओ और एडिटर इन चीफ

{jcomments off} न्यूज एक्सप्रेस चैनल से सूचना आ रही है कि सीईओ और एडिटर इन चीफ पद पर प्रसून शुक्ला बने रहेंगे. सूत्रों ने बताया कि प्रबंधन ने प्रसून शुक्ला का इस्तीफा नामंजूर कर दिया और उन्हें पद पर बने रहने को कहा. पता चला है कि कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर शशांक भापकर और प्रसून …

‘न्यूज एक्सप्रेस’ के सीईओ और एडिटर इन चीफ पद से प्रसून शुक्ला के इस्तीफे की चर्चा

{jcomments off}

एक बड़ी खबर ‘न्यूज एक्सप्रेस’ चैनल से आ रही है. पता चला है कि सीईओ और एडिटर इन चीफ पद से प्रसून शुक्ला ने इस्तीफा दे दिया है. पिछले कुछ महीने से चैनल में चले आ रहे सेलरी संकट के निपटते ही प्रसून ने चैनल को टाटा बाय बाय बोल दिया है. हालांकि इस बारे में प्रसून शुक्ला ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. उधर, उनके करीबियों का कहना है कि प्रसून जी ने इस्तीफा नहीं दिया है बल्कि वे लंबी छुट्टी पर चले गए हैं.

‘न्यूज एक्सप्रेस’ पर जहरीले पानी के खिलाफ मुहिम- ‘जल नहीं जहर’

नोएडा : देश के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल ‘न्यूज एक्सप्रेस’ ने जहरीले पानी के खिलाफ बड़ी मुहिम छेड़ी है। न्यूज एक्स्प्रेस की टीम देश के हर उस गांव, मोहल्ले, कस्बे और मोहल्ले तक पहुंच रही है जहां पानी जहरीला है। न्यूज एक्सप्रेस की टीम जहरीले पानी से परेशान लोगों से ही नहीं मिल रही, बल्कि पानी के जहरीले होने की वजहें भी तलाश रही है। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद, बागपत, गौतमबुद्धनगर, मेरठ, सहारनपुर, मुरादाबाद और बलिया जैसे शहरों में न्यूज एक्सप्रेस की टीम ने जहरीले पानी की पड़ताल की। ये पड़ताल बिहार, उड़ीसा, और पंजाब के मालवा इलाके में भी चल रही है और ये जानने की कोशिश की जा रही है कि पानी में जहर घुल कहां से रहा है और इसके लिए जिम्मेदार कौन है। न्यूज एक्सप्रेस दिल्ली में बैठे हुक्मरानों की नब्ज भी टटोल रहा है और ये जानने की कोशिश कर रहा है पानी में जहर घोलने वालों को रोकने में और उनके खिलाफ कार्रवाई करने में सरकार नाकाम क्यों रही है।

रुबी अरुण के बाद अलका सक्सेना भी न्यूज एक्सप्रेस से जुड़ीं, मैनेजिंग एडिटर बनाई गईं

न्यूज एक्सप्रेस चैनल में दो बड़े पदों पर महिला पत्रकारों की तैनाती हो गई है. रुबी अरुण के बाद अलका सक्सेना भी चैनल का हिस्सा बन गई हैं. वरिष्ठ पत्रकार अलका सक्सेना को न्यूज एक्सप्रेस में मैनेजिंग एडिटर बनाया गया है. अलका एक नवंबर से आफिस ज्वाइन कर चुकी हैं. वे एडीटर इन चीफ प्रसून शुक्ला को रिपोर्ट करेंगी. अलका सक्सेना कई दशकों से प्रिंट और टेलीविजन पत्रकारिता में सक्रिय हैं. उन्होंने अपने करियर का काफी बड़ा हिस्सा जी न्यूज के साथ प्रमुख एंकर के रूप में गुजारा है.

राकेश त्रिपाठी और रूबी अरुण ने न्यूज एक्सप्रेस ज्वाइन किया

पहले विनोद कापड़ी, फिर अमित त्रिपाठी, उसके बाद रविकांत मित्तल के न्यूज एक्सप्रेस छोड़ने के बाद अब नए लोगों के ज्वाइन करने का क्रम भी शुरू हो गया है. पत्रकार राकेश त्रिपाठी ने न्यूज एक्सप्रेस के साथ नई पारी की शुरुआत की है. उन्हें एडिटर आउटपुट बनाया गया है. राकेश लाइव इंडिया न्यूज चैनल में हुआ करते थे. वे बीबीसी में भी काम कर चुके हैं.

‘न्यूज एक्सप्रेस’ चैनल में संदीप शुक्ला का भी कद बढ़ा, एडिटर (महाराष्ट्र) के साथ कार्पोरेट अफेयर्स के जनरल मैनेजर भी बने

न्यूज एक्सप्रेस चैनल से विनोद कापड़ी के जाने के बाद बदलावों का सिलसिला जारी है. प्रबंधन ने प्रसून शुक्ला को सीईओ और एडिटर इन चीफ की कमान देने के बाद अब संदीप शुक्ला का भी कद बढ़ा दिया है. संदीप शुक्ला अभी तक न्यूज एक्सप्रेस के महाराष्ट्र ब्यूरो हेड के रूप में काम करते थे. अब उन्हें एडिटर (महाराष्ट्र) बना दिया गया है और साथ ही जनरल मैनेजर कार्पोरेट अफेयर्स की जिम्मेदारी भी दी गई है.

विनोद कापड़ी का इस्तीफानामा : इसी के साथ इस बुलेटिन के समाचार समाप्त हुए… मिलते हैं छोटे से ब्रेक के बाद…

प्रिय दोस्तों, 

आज कुछ बातें आपसे।

मैं नहीं जानता कि क्या लिखना चाहिए और क्या नहीं।  पर जो मन में आ रहा है, उसे बस लिख रहा हूँ ।  ये एक सर्वमान्य तथ्य है कि नौ महीने में एक नया जन्म हो जाता है, नया जीवन, नए सपने, नई दुनिया।  पर कई बार परिस्थितियों वश जन्म वो नहीं हो पाता, जिसकी आप कल्पना करते हैं। आज कुछ ऐसा ही आभास हो रहा है । पर साथ ही मुझे फ़क्र है अपनी ईमानदार कोशिश पर। 

अपनी विदाई को लेकर कापड़ी संकेतों में ही सारी बातें फेसबुक पर लिख रहे थे

: न्यूज एक्सप्रेस से विदा हुए विनोद कापड़ी : टीवी की दुनिया के जानी पहचानी हस्ती और इंडिया टीवी से न्यूज एक्सप्रेस पहुंचे विनोद कापड़ी ने इस्तीफा दे दिया है। मिली जानकारी के अनुसार विनोद कापड़ी ने अपने इस्तीफानामें में सभी साथी सहयोगियों को धन्यवाद देते हुए विदा ले ली है। हालांकि इस बारे में आधिकारिक तौर पर विनोद कापड़ी ने अभी कोई बयान नहीं दिया है और न ही साईं प्रसाद मीडिया ग्रुप की तरफ से कोई सूचना जारी की गई है लेकिन चैनल के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उनका लिखा विदाई और धन्यवाद संदेश साथ काम करनेवाले सहयोगियों तक ईमेल के जरिए पहुंच चुका है।

न्यूज एक्सप्रेस में बड़ा उलटफेर : कापड़ी गए, प्रसून शुक्ला बने सीईओ और एडिटर इन चीफ

न्यूज एक्सप्रेस चैनल से एक बड़ी खबर आ रही है कि यहां सीईओ और एडिटर इन चीफ के रूप में कार्यरत विनोद कापड़ी की विदाई हो गई है. नए सीईओ और एडिटर इन चीफ के रूप में प्रसून शुक्ला ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है. प्रसून शुक्ला अभी तक आपरेशन हेड के बतौर साईं प्रसाद मीडिया समूह के सारे मीडिया प्रोडक्ट्स को कोआर्डिनेट कर रहे थे. प्रसून शुक्ला के नए कार्यभार को लेकर साईं प्रसाद मीडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर शशांक भापकर की तरफ से एक इनटरनल प्रेस नोट जारी कर दिया गया है.

शशांक भापकर ने किया न्यूज एक्सप्रेस के एमपी-सीजी रीजनल चैनल को लांच

भोपाल से खबर है कि साईं प्रसाद मीडिया ग्रुप का रीजनल न्यूज चैनल न्यूज एक्सप्रेस (मध्य प्रदेश – छत्तीसगढ़) लांच कर दिया गया है. चैनल के मैनेजिंग डायरेक्टर शशांक भापकर ने चैनल लांच किया. उनके साथ न्यूज एक्सप्रेस चैनल के आपरेशन हेड प्रसून शुक्ला और रीजनल चैनल के हेड एसपी त्रिपाठी मौजूद थे. शशांक भापकर ने फीता काटकर चैनल के न्यूज रूम का उद्घाटन किया. फिर कंप्यूटर पर क्लिक करके चैनल लांचिंग को लाइव किया.