रामपुर। नगर विकास मंत्री मोहम्मद आजम खां के खिलाफ गलत न्यूज चलाने से खफा सपाइयों ने इंडिया टीवी न्यूज चैनल और इसके मालिक रजत शर्मा का पुतला फूंका। शाहबाद में सपाई वाहिद बेग के प्रतिष्ठान पर जमा हुए और जुलूस के रूप से न्यूज चैनल के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बिलारी चौराहे पर पहुंचे, जहां प्रदर्शन के बीच न्यूज चैनल का पुतला फूंका। अश्फाक अहमद, कदीर खां, रामौतार यादव, आफताब बेग, अजीज उर्र रहमान खां, जहीन खां, छोटे अंसारी, शाकिर हुसैन, भोजराज, रंजीत यादव आदि मौजूद रहे।
उधर टांडा में सपा की हाजी मोहम्मद जमील के आवास पर बैठक में न्यूज चैनल की निंदा की गई। बैठक में सभासद हाजी मोहम्मद शफी, महमूद नायक, अब्दुल हकीम अंसारी, हाजी फरजंद अली, लियाकत नवाज, खुर्शीद एडवोकेट, रिवायत अली, इमरान पाशा, रईस मास्टर, अकबर अली, डा. मोहम्मद आरिफ, जाहिद अली, हाजी यामीन आदि मौजूद रहे।