रजत शर्मा आखिर क्यों बाबा रामदेव के इतने मुरीद हैं.. रजत शर्मा अपने चैनल इंडिया टीवी को क्यों बाबा रामदेव और उनके प्रोडक्ट्स, उनकी दवाइयों के प्रमोशन में झोंके पड़े हैं… इसका राज खुल गया है… सोशल मीडिया पर रजत शर्मा को पत्रकारिता के पीछे का खेल उजागर होने के कारण लोग जमकर मजे ले रहे हैं और रजत शर्मा-इंडिया टीवी की थूथू कर रहे हैं…
देखें कुछ पोस्ट, ट्वीट, डाक्यूमेंट्स….
Comments on “नंगे हो गए रजत शर्मा : भाई साहब तो रामदेव के बिजनेस पार्टनर निकले! सोशल मीडिया पर थूथू”
ये शर्मा जी वो बला हैं जो शीशे पत्थर को तोड़ दे। इनके अंदर क्या है कोई नहीं जान सकता जब हेमंत शर्मा जी नहीं जान पाये बाकी क्या औकात। इनके खाने दांत कुछ और दिखाने के कुछ और हैं। अगर इनके अंदर क्या क्या राज वो तो ये ही जाने मगर इससे ये तो पता चल गया है कि इन्होंने पद्म भूषण की भी लाज नहीं रखी जिस तरह से ये बाबा की औषधि का अपने चैनल पर दिनभर प्रचार प्रसार करते रहे इस से इसका भंडा जरूर फुट गया है इनका बाबा गठजोड़ अंबुजा सिमंट से भी तगड़ा है।
Invistigataion करवाया जाए तो ओवैसी के साथ भी इनका ऐसा ही कुछ घालमेल निकल आएगा।
Newsfastweb18.com