क्या ED केंद्र सरकार के दबाव में कार्यवाही करती है..? और विपक्ष को ब्लैकमेल किया जाता है या भ्रष्टाचारियों पर हो रही कार्यवाही सही है ..?
इन सवालों पर ED के पूर्व अधिकारी और वर्तमान में बीजेपी के विधायक राजेश्वर सिंह ने क्या कहा … देखिए उनका पूरा इंटरव्यू जो भारत24 चैनल पर प्रसारित हुआ है…
2जी घोटाला, जगन रेड्डी केस, कोलगेट केस, कॉमनवेल्थ गेम घोटाला, अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर डील केस, ओपी चौटाला स्कैम जैसे हाई प्रोफाइल मामले और 2009 में झारखंड के तत्कालीन सीएम समेत आठ मंत्रियों को चार हजार करोड़ के घोटाले में गिरफ्तार करने वाले ED के पूर्व अधिकारी और वर्तमान में बीजेपी के विधायक राजेश्वर सिंह से कई मुद्दों पर विस्तार से बात की भारत24 के तेजतर्रार संवाददाता कन्हैया शुक्ला ने….
देखिए पूरा इंटरव्यू ..
Rajeshwar Singh Bharat24 Interview