वरिष्ठ पत्रकार राकेश मिश्रा को बीती रात हाई ब्लड प्रेशर की वजह से ब्रेन हेमरेज हो गया. वह सहारा स्टेट के पास आइकॉन हॉस्पिटल में एडमिट हैं. डॉक्टरों ने कहा है कि उनको कम से कम 2 हफ्ते एडमिट रखना पड़ेगा. डॉ वत्सल उनका इलाज कर रहे हैं.
राकेश मिश्र आईसीयू में बिल्कुल अचेतावस्था हैं. स्थिति गंभीर बताई जा रही है. उनका फोन मौके पर मौजूद उनकी धर्मपत्नी के पास है. मौके पर पत्रकार विनय जोशी भी मौजूद हैं.
राकेश मिश्रा स्वतंत्र चेतना, दैनिक जागरण में लंबे समय तक रहे हैं. अभी दैनिक प्रभात में विशेष संवाददाता हैं. रंग कर्मी भी रहे हैं. अनुपम खेर के मित्र हैं. लखनऊ में साथ थियेटर किया है. पत्रकारों ने राकेश जी के जल्द स्वस्थ हो जाने की कामना की है.