यमुना नगर के मीडिया सेन्टर में आज सँयुक्त पत्रकार मोर्चा की एक बैठक हुई। छछरौली से दैनिक भास्कर के पत्रकार राम किशन के द्वारा अपने ऊपर हुए हमले पर आरोपी पक्ष से अस्सी हजार रुपए लेकर समझौता कर लिया गया। इस मुद्दे पर मीटिंग में चर्चा हुई।
बताया गया कि इस हरकत से सभी पत्रकारों को गहरा दुख हुआ है। राम किशन के इस फैसले से सभी पत्रकारों की छवि धूमिल हुई है। इस पर सभी पत्रकारों ने आपसी सहमति से निर्णय लिया कि राम किशन का बायकॉट किया जाए। भविष्य में इस पत्रकारके साथ सभी सम्बन्ध खत्म किए जाएं।
राम किशन को सभी यूनियन से पदभार मुक्त कर दिया गया है। कहा गया कि इस पत्रकार के साथ कोई भो पत्रकार सम्बन्ध रखेगा स्वंय जिम्मेदार होगा ।