यूपी के हापुड़ जिले से खबर है कि लॉक डाउन के दौरान शराब की तस्करी करने के आरोप में पुलिस ने तीन पत्रकारों को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक पत्रकार का नाम रवि है जो न्यूज़ नेशन के लिए काम करता है. पुलिस को सूचना थी कि न्यूज़ नेशन का पत्रकार रवि शराब की पेटियां गाड़ियों में भरकर लाता है और महंगे दामों पर बेचता है.
इस सूचना के बाद हापुड़ शहर कोतवाली पुलिस ने पत्रकार रवि और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को दबाव में लेने के लिए पत्रकार अपनी कार में अपने चैनल न्यूज़ नेशन की माइक आईडी भी रख कर चलता था ताकि पुलिस की चेकिंग में बचकर निकल सके. लेकिन हापुड़ पुलिस ने पत्रकार रवि को रंगे हाथों दबोच लिया. उसकी कार से 4 से 5 पेटी शराब भी बरामद की.
पुलिस ने पत्रकार की कार और न्यूज़ नेशन चैनल की माइक आईडी भी सीज कर दी है.
पूरा वाकया 30 मार्च 2020 की सोमवार देर शाम का है जब पत्रकार अपनी कार में शराब भरकर बेचने के लिए लेकर जा रहा था. तभी पुलिस ने उसे धर दबोचा. पुलिस ने पत्रकार रवि और उसके साथियों पर एफआईआर दर्ज कर इन्हें कोतवाली से जमानत दे दी.
अब पढ़ें पत्रकार का पक्ष-