Rana Yashwant : तीन साल के फ़ासले में इंडिया न्यूज़ ने देश के टॉप तीन चैनल में ना सिर्फ़ अपनी मज़बूत जगह बनायी है बल्कि पत्रकारिता के लिए देश के सबसे प्रतिष्ठित सम्मान RedInk अवॉर्ड पर तीन categories में क़ब्ज़ा कर ये भी जता दिया है देश में इंडिया न्यूज़ ने पत्रकारिता का मान बहुत बढ़ाया है. बुंदेलखंड के किसानों पर अर्धसत्य के एपिसोड को मानवाधिकार के लिए बेहतरीन शो का पुरस्कार मिला.
देश में पीने के ज़हरीले पानी के लिए इंडिया न्यूज़ के कार्क्रम ऑपरेशन कालापानी को health and hygiene category में बेस्ट शो का पुरस्कार मिला. दीपिका पादुकोण के लव स्कैंडल पर बेस्ट entertainment शो का अवॉर्ड भी इंडिया न्यूज़ के हिस्से गया. 9 category में से तीन पर इंडिया न्यूज़ का क़ब्ज़ा. इंडिया न्यूज़ टीम को बहुत बहुत बधाई.
इंडिया न्यूज के मैनेजिंग एडिटर राणा यशवंत के फेसबुक वॉल से.
इसे भी पढ़ें…