फिल्म ‘बजंरगी भाईजान’ से चर्चित हुए पाकिस्तान के पत्रकार चांद नवाब का इन दिनो वायरल हो रहा एक वीडियो उनकी खूब छीछालेदर करा रहा है। एक रिपोर्ट लाइव प्रसारित होने के दौरान कैमरे के सामने आने पर वह एक बच्चे पर थप्पड़ बरसाने लगते हैं।
गौरतलब है कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी के किरदार वाले ये वही चांद नवाब हैं, जिनका वो वीडियो यू-ट्यूब पर वायरल हुआ था, जिसमें वह पाकिस्तान के किसी रेलवे स्टेशन पर ‘ईद’ की रिपोर्टिंग कर रहे होते हैं।
विगत तीन अगस्त को यू-ट्यूब पर पोस्ट इस वीडियो में कराची (पाकिस्तान) के चांद नवाब लाइव रिपोर्टिंग करने के दौरान उस समय गुस्सा उठते हैं, जब कैमरे पर लाइव न्यूज प्रस्तुत करने समय एक बच्चा सामने आ जाता है।