मदन मोहन सोनी-
न्यूज़ 1 इंडिया चैनल के रेजिडेंट एडिटर ने दोपहर लगभग 3:13 पर सोशल मीडिया एक्स पर एक ट्वीट किया।उन्होंने ट्वीट में एक 17 सेकंड का वीडियो अपलोड किया और लिखा कि “महामना के बंगले पर दीपावली की शुभकामनाएँ बँट रही हैं और चतुर्थ स्तंभ अपनी बारी का इंतज़ार कर रहा है।महामना सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं एक बेटा सांसद और दूसरा विधायक है।महामना गरीबों के मसीहा है तस्वीर लखनऊ स्थित उनके मंत्री आवास की बतायी जा रही है शायद।
देखते ही देखते ट्वीट वायरल हो गया।इस ट्वीट के बाद, सोशल मीडिया पर यह तस्वीर फ़ौरन वायरल हो गई और लोग आश्चर्यचकित हो गए लेकिन कुछ ही देर बाद उन्होंने इसे डिलीट कर दिया। ट्वीट के डिलीट होने के बाद सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि इस ट्वीट में क्या था ? और उसके डिलीट होने के पीछे की वजह क्या है ?
हालाँकि ट्वीट डिलीट करने के बाद अभी तक किसी प्रकार की सफ़ाई पेश नहीं की गई है, लेकिन साफ़ तौर पर देखा जा सकता है कि महामना लखनऊ में बैठे होंगे और सत्ता सरकार में कैबिनेट मंत्री है लेकिन यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि ट्वीट में क्या सच्चाई है, और यह किस कैबिनेट मंत्री के बंगले की बात कर रहा है,
अब देखने वाली बात यह है कि इस पत्रकारों की लाइन वाली वीडियो में कहाँ तक सच्चाई है और यह किस कैबिनेट मंत्री के बंगले की है।
अपडेट – रेसिडेंट एडिटर ने ट्वीट डिलीट करने के मामले में चुप्पी तोड़ी
नवम्बर 10, 2023: ‘न्यूज़ १ इंडिया’ चैनल के रेजिडेंट एडिटर ने ट्वीट डिलीट करने के बाद चुप्पी तोड़ते हुए सोशल मीडिया पर एक और ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने ट्वीट को डिलीट करने की वजह को साझा किया है।
उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, “भाई कुछ भइयों की नौकरी का सवाल था जो दिन रात कदी मेहनत करते हैं, पर इस हक़ीक़त से इंकार नहीं किया जा सकता। फिर भी लाइन लगाते तो सब है, चाहे छोटे हों या बड़े, बस स्वीकार कोई नहीं करता।
उन्होंने और भी जोर देते हुए कहा, “मैं नहीं चाहता था कि मेरी वजह से किसी की नौकरी चली जाए”।
इस बयान के बाद, सोशल मीडिया पर लोग इस बयान पर विचार कर रहे हैं और ट्वीट को डिलीट करने के पीछे की वजह को समझने का प्रयास कर रहे हैं।