ऋषिकेश : दैनिक जागरण के पत्रकार हरीश तिवारी की मां भगवती देवी का देहावसान हो गया। कुछ समय से बीमार भगवती देवी (89) अपने पीछे तीन पुत्र, पुत्री का भरा-पूरा परिवार छोड़ गई हैं। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. देवीदत्त तिवारी की धर्मपत्नी भगवती देवी के निधन पर प्रदेश के मुख्यमंत्री हरीश रावत समेत अनेक पत्रकारों, सामाजिक-राजनीतिक संगठनों ने शोक व्यक्त किया है।
भगवती देवी के अंतिम संस्कार से पूर्व उप जिलाधिकारी संतोष कुमार पांडेय ने उन्हें पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। प्रदेश के शिक्षा मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी, कृषि मंत्री हरक सिंह रावत, विधायक प्रेमचंद अग्रवाल, ऋषिकेश प्रेस क्लब के अध्यक्ष जितेंद्र चमोली, महामंत्री संजय उपाध्याय, पर्वतीय प्रेस क्लब के अध्यक्ष कमल शर्मा आदि ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी है।