दबंग दुनिया इंदौर में एचआर रहीं रीया चक्रवर्ती भास्कर छोड़ फिर से दबंग दुनिया ज्वाइन कर रही हैं। सूत्र बताते हैं कि उन्हें लाने के लिए दबंग दुनिया के चेयरमैन किशोर वाधवानी को काफी मशक्कत करना पड़ी और एक बड़ा एडवांस पैकेज देना पड़ा। माना तो यह भी जा रहा है कि रीया चक्रवर्ती को किशोर वाधवानी ने भास्कर की नीति जानने के लिए भास्कर में भेजा था। दबंग दुनिया के वर्तमान एचआर विमल नागर का भोपाल तबादला कर दिया गया है।