जितेंद्र नारायण-
देश में 484 पनामाचोर हैं… जिसमें अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय, बिनोद अडाणी, हरीश साल्वे, अजय देवगन, आर के सिन्हा (भाजपा सांसद), रमन सिंह का पुत्र अभिषेक सिंह आदि शामिल हैं…
देश में 714 पैराडाइज चोर हैं… जिसमें अमिताभ बच्चन, नीरा राडिया, जयंत सिन्हा आदि शामिल हैं…
देश में 380 पंडोरा चोर हैं… जिसमें अनिल अंबानी, सचिन तेंदुलकर, जैकी श्रॉफ़, बिनोद अडाणी, किरण मजूमदार शॉ आदि शामिल हैं…
इनके अलावा मुकेश अंबानी, अनिल अंबानी सहित लगभग 1100 स्वीस बैंक खाताधारी भी हैं जो देश का हजारों करोड़ रुपये अवैध ढंग से विदेशों में छुपाए हुए हैं…
मोदी सरकार के पिछले आठ साल में कभी इन पर ईडी या सीबीआई की कोई कार्रवाई होते सुना है…? इन सबकी अवैध संपत्तियों पर बुलडोज़र चलाने की किसी में हिम्मत है…?
ये देश का दुर्भाग्य है कि जो खुद बड़े और शातिर अपराधी हैं या बड़े और शातिर अपराधियों के सबसे बड़े संरक्षक हैं वो सत्ता में होने का लाभ उठाकर देश की निरीह आम जनता के खिलाफ बुलडोज़र न्याय कर रहे हैं…!!!