सेवा में, सम्पादक महोदय, सादर प्रणाम, फैजाबाद से एक खबर है। खबर इस तस्वीर पर आधारित है। तस्वीर में दिख रहे हैं उत्तर प्रदेश की समाजवादी सरकार के समाज कल्याण मंत्री अवधेश प्रसाद। इन्हें उनका सरकारी अर्दली मकर संक्रांति के दिन बुधवार को खिचड़ी भोज से निकलने के बाद जूते पहना रहा है।
बसपा सुप्रीमो मायावती के ऐसे आचरण पर आसमान सर पर उठाने वाले समाजवादी विचारधारा के पुरोधाओं को अपने मंत्री की इस हरकत पर क्या शर्म आएगी। पता नहीं। लेकिन इस चित्र ने एक बात बिलकुल साफ कर दिया है। समाजवाद का चोला ओढ़कर सत्ता की मलाई काटने वाले ये नेता कितने बड़े सामंतवादी हैं। नोट- विनम्र आग्रह है की नाम प्रकाशित न करें।
भड़ास के एक पाठक द्वारा भेजे गए पत्र पर आधारित.