देहरादून। अमर उजाला में अंदरूनी राजनीति चरम पर है। इसी राजनीति का शिकार हुए हैं हल्द्वानी यूनिट के संपादक संजय कुमार देव। उन्हें संपादक की जिम्मेदारी से मुक्त किया है। वे पहले की तरह सिर्फ अमर उजाला फाउंडेशन का काम देखेंगे। अभी तक उनके पास फाउंडेशन के अलावा हल्द्वानी यूनिट की अतिरिक्त जिम्मेदारी थी। संजय देव की जगह लेंगे प्रकाश भट्ट। प्रकाश इस यूनिट में न्यूज एडिटर के रूप में कार्यरत हैं और अब संपादक पद की जिम्मेदारी दे दी गयी है। संजय देव विनम्र और सुलझे पत्रकार माने जाते हैं। चर्चा है कि नए संपादक कुछ पत्रकारों के कामकाज / दायित्वों में फेरबदल कर सकते हैं।