संजय दुबे ने कानपुर के उप श्रमायुक्त को पत्र लिखकर अपने और अपने साथियों के साथ हुए अन्याय के बारे में विस्तार से बताया है. मजीठिया वेज बोर्ड के हिसाब से वेतन और एरियर मांगने पर संजय दुबे, नवीन कुमार, अंजनी प्रसाद और नारस नाथ साह को पहले तो आफिस में घुसने पर रोक लगा दी गई. उसके बाद इन्हें टर्मिनेट कर दिया गया. हिंदुस्तान प्रबंधन के खिलाफ ये चारों कर्मी हर स्तर पर लड़ रहे हैं लेकिन इन्हें अब तक न्याय नहीं मिला है.
संजय दुबे ने श्रम विभाग कानपुर के उप श्रमायुक्त को जो पत्र भेजा है, उसे प्रकाशित किया जा रहा है. पत्र में संजय का मोबाइल नंबर दिया हुआ है जिसके जरिए उनसे संपर्क कर उन्हें विधिक और अन्य किस्म की सहायता दी जा सकती है. संजय से संपर्क sanjay_kdubey@rediffmail.com के जरिए भी किया जा सकता है.