Sanjay Sharma : मैंने सोचा आप सबको नये साल की शुभकामनाओं के साथ एक अच्छी सूचना भी दी जाये.. 4 PM और वीकएंड टाइम्स को आपने जितना प्यार दिया उसके लिये मैं आपका आभारी हूँ. एक दैनिक सांध्य और एक साप्ताहिक अखबार के बाद अब दस जनवरी से एक प्रतियोगी पाक्षिक पत्रिका ‘नया लक्ष्य’ निकालने का फ़ैसला किया है. पूरा भरोसा है कि आपका प्यार हर बार की तरह मिलेगा. कोई सुझाव हो तो ज़रूर दीजियेगा. नयी पत्रिका को आपके आशीर्वाद की बहुत ज़रूरत है.
लखनऊ के पत्रकार संजय शर्मा के फेसबुक वॉल से.