डॉ संतोष मानव को लाल बलदेव सिंह सम्मान से नवाजा जाएगा। माधव राम सप्रे स्मृति समाचार पत्र संग्रहालय एवं शोध संस्थान की ओर से यह पुरस्कार दिया जा रहा है जो कि बेहतर पत्रकारिता को प्रोत्साहित करने के लिए दिया जाता है। संतोष मानव इस समय भोपाल से प्रकाशित दैनिक हरिभूमि में संपादक हैं।
झारखंड के एक छोटे से अनुमंडल कोडरमा से प्रभात खबर में अपनी पत्रकारिता शुरू करते हुए उन्होंने दैनिक लोकमत के लिए उड़ान भरी। फिर अखबारों से होते हुए दैनिक भास्कर के जमशेदपुर यूनिट की कमान संभाली। यहां से फिर हरिभूमि की कमान संभाली। उन्हें यह सम्मान 17 फरवरी को आयोजित एक कार्यक्रम में दिया जाना है।
Comments on “डॉ संतोष मानव को लाल बलदेव सिंह सम्मान”
SUBH KAMNA