झमाझम बारिश के बावजूद हिंदी न्यूज़ पोर्टल www.sarajhanlive.com की लॉन्चिंग इंडिया गेट पर सोमवार की शाम सम्पन्न हुई। पोर्टल की लॉन्चिंग करते हुए हिंदी के वरिष्ठ जुझारू पत्रकार अनिल चमड़िया ने कहा कि वेबसाइट की दुनिया बहुत बड़ी है और इसका सरोकार काफी लम्बा-चौड़ा है। आने वाले वक़्त में इसकी जरुरत ज्यादा महसूस की जाएगी। वेबसाइट दृष्टि और मेहनत का खेल है, जिसने इस सूत्र को जाना, वह मीर।
इस अवसर पर पोर्टल के प्रधान संपादक कृपाशंकर ने फरमाया कि अँधेरे के खिलाफ, रौशनी की जंग के साथ यह पोर्टल सातो दिन, 24 घंटे खड़ा रहेगा। इतना ही नहीं, नवंबर में युवाओं के लिए एक अन्य वेबसाइट लांच करने की घोषणा की गई। लॉन्चिंग के समय वरिष्ठ पत्रकार अखिलेश अखिल, विनोद विप्लव, कृष्ण मोहन झा, पंकज पाण्डेय, डॉ वाज़दा खान, मीनू जोशी, अभिनव रंजन, राघवेन्द्र शुक्ल, मोहन कुमार आदि बारिश और लॉन्चिंग का मजा लेते रहे।
Comments on “कृपाशंकर के SarajhanLive.com की लांचिंग अनिल चमड़िया के हाथों हुई”
kripa shankarji ko badhai.
CONGRATULATIONS TO KRIPASHANKAR CHAMADIA JI AND THE ENTIRE TEAM WITH ALL THE BEST WISHES.
MAI ABHI ZEE NEWS KE SATH KAAM KAR RHA HUN, AAGE MAI ONLINE KE SATH JANA CHAHTA HUN KYA JOB KE REGARDING MAI KISI SE SAMPARK KAR SAKTA HUN,
CELL NO. 9958248696
Bhai kripa shankarji ko badhai. lage rho hum aapke sath h
D C Yadav kullu hp