दुनियाभर के 140 देशों तक जिस संस्था का विस्तार हो… दुनियाभर के प्रबुद्ध लोगों की जिस जगह पर मौजूदगी हो, सुकून और शांति की किरणें जहां से पूरी दुनिया को नई दिशा दे रही हो ऐसे ब्रह्मकुमारीज मंच पर जगह मिलना और सम्मानित होना अलग ही अनुभव होता है।
माउंट आबू में ब्रह्माकुमारी सेंटर में Global Summit 2023 के खास मौके पर सरफराज सैफी को उनके दो दशक के पत्रकारिता योगदान के लिए राष्ट्रीय चेतना अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया। ये अवार्ड मोदी सरकार के मंत्री भगवंत खुबा ने दिया।
सरफराज सैफी देश के जाने माने न्यूज़ एंकर हैं। इस कार्यक्रम में राजयोगी डॉ वीके मृत्युंजय, राज योगी वीके निर्भर भाई, राजयोगिनी वीके मोहिनी, राज योगिनी वीके जयंती ,बीके शिवानी जी, असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा, पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, उत्तराखंड के शिक्षा और स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत, यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ,नेपाल सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस नहाकुल सुबेदी से लेकर कई देशों के एंबेसडर, भारी तादात में लोगों की मौजूदगी रही।
देखें सम्मान कार्यक्रम की तस्वीरें-



