आज मंगलवार के दिन जस्टिस मजीठिया वेज बोर्ड मामले की सुप्रीमकोर्ट में सुनवाई होनी थी लेकिन इसे टाल दिया गया है. देश भर के मीडियाकर्मियों के वेतन, एरियर और प्रमोशन से जुड़े जस्टिस मजीठिया वेज बोर्ड मामले की 17 जनवरी 2017 को होने वाली सुप्रीमकोर्ट की सुनवाई आगे बढ़ा देने से मीडियाकर्मी निराश हैं. बहुत देर से न्याय मिलने को न्याय मिलना नहीं कहते हैं. लेकिन सुप्रीम कोर्ट जाने किस कारण इसी तर्ज पर काम करता दिख रहा है.
माननीय सुप्रीमकोर्ट ने माननीय मुख्य न्यायाधीश के निर्देश पर 17 जनवरी को होने वाली कुछ मामलों की सप्लीमेंट्री लिस्ट जारी की है. इसमें दूसरे मामलों के साथ साथ जस्टिस मजीठिया वेज बोर्ड मामले की सुनवाई भी आगे बढ़ी है. इस खबर की पुष्टि मीडियाकर्मियों के एडवोकेट ने भी की है. वकील ने कहा है कि अगली तिथि अभी तय नहीं है. उन्होंने कहा कि इस घटनाक्रम से मीडियाकर्मी निराश न हो क्योंकि भले ही विलम्ब हो लेकिन हर हाल में जीत हमारी होगी.
शशिकांत सिंह
पत्रकार और आरटीआई एक्टिविस्ट
मुंबई
9322411335
Comments on “जस्टिस मजीठिया वेज बोर्ड मामले में सुप्रीम कोर्ट में आज होने वाली सुनवाई टली”
Bhai Shashikant ji, mujhey ek baat samajh me nahin aa rahi, wah yah ki “har jagah aur SC website per yadi koi Lawyer ka naam aataa hai, to wah hai ‘Colin Gonsalves’ ka. Umesh Sharma ji ka naam to SC website par kabhi nahin padhney ko mila. Parmanand Pandey ji ka yada-kada padhney ko mil bhi jata hai, par Umesh Sharma ji ka to kahin zikra bhi nahin rahta. Lekin aap apney har lekh me Umesh Sharma ji ke kasheedey padhte rahte hain, samajh se parey hai. Kahin aisa to nahin, ki aap Umesh Sharma ji ko Zaroorat se jyada “hilight” kar rahey…!!!?
Bhadas ke Yashvant ji se bhi nivedan hai ki mere iss post ko jaroor daalen…