दूसरों की नौकरियां करते करते उब चुके शेखर गुप्ता अब खुद की नौकरी करेंगे. यानि अपनी मीडिया कंपनी बनाएंगे. इस कंपनी के बैनर तले वह अखबार, वेबसाइट, चैनल सब लांच करेंगे. पता चला है कि शेखर गुप्ता ने अपनी खुद की मीडिया कंपनी वर्ष 2000 में ही बना ली थी लेकिन उसे लेकर बहुत सक्रिय नहीं थे क्योंकि उनका पूरा वक्त इंडियन एक्सप्रेस समूह की सेवा में जाता था. अब जब वह इंडियन एक्सप्रेस से लगाकर इंडिया टुडे तक से हटाए जा चुके हैं तो उनके पास अपनी कंपनी को देने के लिए वक्त खूब है.
इसी कारण वह साल 2000 में पंजीकृत अपनी कंपनी ‘मीडियास्केप प्राइवेट लिमिटेड’ के तहत वे एक अखबार, टीवी शो और डिजिटल न्यूज़ प्रोडक्ट्स शुरू करने की प्रक्रिया में हैं. बताया जा रहा है कि शुरुआत के लिए शेखर गुप्ता एनडीटीवी के अंग्रेज़ी न्यूज़ चैनल के लिए दो टीवी शो लॉन्च करेंगे. फिलहाल गुप्ता एनडीटीवी 24×7 के लिए साक्षात्कार आधारित शो ‘वॉक द टॉक’ की मेजबानी करते हैं. शेखर गुप्ता का कहना है कि वह प्रिंट मीडिया में भी जाने की योजना बना रहे हैं.
शेखर गुप्ता ने अपनी मीडिया कंपनी के लिए भर्ती शुरू कर दी है. शेखर गुप्ता की इंडियन एक्सप्रेस में 9 प्रतिशत की हिस्सेदारी थी. मुंबई में एक्सप्रेस टावरों के इस साल की शुरुआत में बेच दिए जाने से गुप्ता की हिस्सेदारी 1.2 प्रतिशत तक नीचे आ गई. पर उन्होंने उस ट्रांसेक्शन में पैसा बनाया है. वाइस चेयरमैन और एडिटर-इन-चीफ के रूप में इंडिया टुडे ग्रुप में शेखर गुप्ता का कार्यकाल इस साल सितंबर में अचानक खत्म हो गया. अटकलें लगाई गई थी कि उनके और संस्थापक-प्रमोटर और चेयरमैन अरुण पुरी के बीच मतभेद थे.
Comments on “शेखर गुप्ता अब अपनी मीडिया कंपनी शुरू करेंगे, अखबार से लेकर टीवी तक लांच करेंगे”
i want to join shekhar gupata’s company