गाजीपुर से दिल्ली के लिए नई ट्रेन ‘राजा सुहेल देव राजभर एक्सप्रेस’ 13 अप्रैल से, हफ्ते में तीन दिन चलेगी

गाजीपुर के सांसद और रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा की पहल पर पूर्वी यूपी के गाजीपुर जिले से दिल्ली के लिए ट्रेन शुरू हो रही है। ट्रेन को मनोज सिन्हा 13 अप्रैल की शाम पांच बजे गाजीपुर सिटी स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यह ट्रेन सप्ताह में तीन दिन चलेगी। बुधवार-शुक्रवार तथा रविवार की शाम साढ़े पांच बजे गाजीपुर सिटी स्टेशन से खुलेगी और सुबह साढ़े सात बजे दिल्ली के आनंद बिहार स्टेशन पहुंचेगी।

Doordarshan started Mobile TV in India

New Delhi, 4.4.2016: Digital Terrestrial Television services of Doordarshan started its operation from 25 February 2016 at 16 cities, thereby providing mobile TV to the users. The sixteen cities are- Delhi, Mumbai, Kolkata, Chennai, Guwahati, Patna, Ranchi, Cuttack, Lucknow, Jallandhar, Raipur, Indore, Aurangabad, Bhopal, Bangalore and Ahmadabad.  Mobile TV can be received in and around these cities using DVB-T2 Dongles in OTG enabled smart phones and tablets, Wi-Fi dongles for moving vehicles, besides the TV sets having built in DVB-T2 Tuner which are called as integrated digital TV (iDTV).

भास्कर समूह का नया अंग्रेजी दैनिक ‘डीबी पोस्ट’ लांच

भास्कर समूह ने अपना नया अंग्रेजी अखबार लांच किया है. भोपाल में लांच इस अखबार का नाम डीबी पोस्ट है. अखबार की प्रिंट लाइन में मुद्रक के रूप में नाम मनीष शर्मा और संपादक के रूप में नाम श्याम पारेख का जा रहा है. भोपाल में स्थानीय संपादक अंकित शुक्ला हैं. अखबार कुल दस पन्ने का है जिसे आनलाइन भी पढ़ा जा सकता है. इ-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: 

‘इंडिया नाऊ’ को लग रहे झटके पर झटका, जाने कब लांच होगा

इंडिया नाऊ चैनल के मालिक इश्वरी द्विवेदी और शशिधर द्विवेदी को जोरदार झटके लग रहे हैं। पता चला है कि जिस पांच मजिला बिल्डिंग डी 293 सेक्टर 63 नोएडा से इंडिया नाऊ लाने के दावे किए जा रहे थे अब वहां से कामकाज समेटा जा रहा है। अधबने स्टूडियो और न्यूजरूम से सामान को उखाड़ा जा रहा है। इंडिया नाव के मालिकों का कहना है कि ज्योतिषीय आधारों के मुताबिक ये इमारत अशुभ है और पंडित की सलाह पर यहां से कामकाज वाइन्ड अप करके किसी और जगह पर शिफ्ट किया जा रहा है।

‘नया लक्ष्य’ अखिलेश के हाथों लांच कराने वाले संजय ने लखनऊ के पत्रकारों को दिखाया उद्यमिता और सफलता का चरम लक्ष्य

शानदार, शानदार और शानदार… ‘नया लक्ष्य’ और संजय शर्मा के लिए सिर्फ यही कहा जा सकता है. लखनऊ की पत्रकारिता में संजय ने वो मुकाम हासिल कर लिया है जहां तक पहुँचना असंभव नहीं तो मुश्किल बहुत है. संजय की पत्रकारिता उन लोगों के लिए प्रेरणा जरूर बन सकती है जो अपने दम पर कुछ करना चाहते हैं. दस साल पहले जब संजय ने वीकएंड टाइम्स शुरू किया था तब लोगों ने इसे हलके में लिया था मगर इस साप्तहिक ने देश भर में अपनी अच्छी रिपोर्टिंग से एक ख़ास मुकाम बना लिया. मई में संजय ने अपना अखबार 4PM लॉन्च किया और छह महीने में ही इस अखबार ने लोकप्रियता के वो रिकॉर्ड बना लिए जिसके लिए लोग तरसते हैं.

राष्ट्रीय पत्रिका ‘सिर्फ जनपक्ष’ का उत्तराखंड मुख्यमंत्री ने किया भव्य विमोचन

राष्ट्रीय पत्रिकाओं में एक और नाम जुड़ गया. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने अपने निवास पर ‘सिर्फ जनपक्ष’ नामक राष्ट्रीय पत्रिका का विमोचन किया. हरीश रावत का मानना है कि यह राष्ट्रीय पत्रिका समाज के अनछुए पहलुओं को उजागर करने में अग्रसर होने वाली है और पूरे देश को इससे बहुत आशाएं हैं.

इरफान ने कार्टून मैग्जीन ‘तीखी मिर्च’ लांच की, केजरीवाल ने किया विमोचन

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को कहा कि आवाजों को दबाना जनतंत्र के लिए अच्छा नहीं है. केजरीवाल ने कार्टूनिस्ट इरफान द्वारा लांच किए गए कार्टून पत्रिका ‘तीखी मिर्च’ का विमोचन करते हुए कहा कि आजकल जो माहौल है, ऐसे में पत्रकारों के लिए स्वतंत्र रूप से कार्य करना मुश्किल होता जा रहा है. ऐसे में कुछ कार्टूनिस्ट हैं जो अभी भी अपने कार्टूनों के जरिए इस स्वतंत्रता को जीवित रखे हुए हैं. कार्टून पत्रिका तीखी मिर्च के बारे में उन्होंने कहा कि ऐसी आवाजों को आवाज देना हम सबकी जिम्मेदारी है. तभी यह जनतंत्र बचा रहेगा.

राहुल मित्तल ने फिर सजाई दुकान, अबकी ‘इंडिया क्राइम’ नाम, संजय वोहरा और आलोक पांडे जुड़े

भास्कर न्यूज का हश्र सबने देखा. सैकड़ों मीडियाकर्मी परेशान हुए. अपमानित हुए. दुखी हुए. कानूनी लड़ाई अभी चल रही है. कइयों का करियर बर्बाद हुआ. उसी भास्कर न्यूज वाले राहुल मित्तल ने अब नई दुकान सजा ली है. नाम है ‘इंडिया क्राइम’. इस नाम से मैग्जीन लांच किया है और चैनल लाने जा रहे हैं, ऐसा दावा है. राहुल मित्तल यहां भी सीईओ हैं, बस कंपनी का नाम बदल गया है. अबकी कंपनी का नाम है बेरेट मीडिया.

जिंदल के दो नए चैनल लांच कराएंगे शैलेष, बने सीईओ और एडिटर इन चीफ

जी ग्रुप के सुभाष चंद्रा से लंबी लड़ाई लड़ रहे नवीन जिंदल का फोकस टीवी वाला प्रयोग फ्लाप रहा. इस कारण मतंग सिंह से लिए गए फोकस टीवी को बंद कर दिया जाएगा. इसके एडिटर इन चीफ संजीव श्रीवास्तव इस्तीफा दे चुके हैं. नवीन जिंदल ने नए सिरे से अपना मीडिया वेंचर खड़ा करने के लिए अबकी दाव शैलेष पर लगाया है. शैलेष ने न्यूज नेशन चैनल लांच किया और उसे टीआरपी में अच्छा खासा मुकाम दिलाया. शैलेष लंबे समय तक आजतक न्यूज चैनल में रह चुके हैं. वे कई चैनलों को लांच करा चुके हैं.

‘इंडिया नॉऊ उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड’ चैनल जल्द होगा लांच

‘इंडिया नॉऊ’ एक रजिस्टर्ड ब्रांड है. भारत सरकार के सूचना प्रसारण मंत्रालय के द्वारा ‘इंडिया नॉऊ’ के नाम पर टीवी न्यूज़ चैनल का लाइसेंस निर्गत हो चुका है. समूह का पहला हिंदी रीज़नल चैनल उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड के दर्शकों के लिए लॉन्च किया जाएगा. सेक्टर 63, नोएडा में चैनल के लिए बिल्डिंग खरीदी जा चुकी है और ज़रूरी काम आरंभ हो चुका है. मौजूदा फाइनेंशियल ईयर की दूसरी तिमाही में ‘इंडिया नॉऊ’ को दर्शकों के बीच मुहैया करवाने की योजना है.

‘कला स्रोत’ त्रैमासिक पत्रिका का लोकार्पण 29 को

पत्रकार और कला समीक्षक आलोक पराड़कर द्वारा सम्पादित ‘कला स्रोत’ त्रैमासिक पत्रिका का लोकार्पण 29 अप्रैल को अपराह्न 4.30 बजे लखनऊ के अलीगंज स्थित कला स्रोत केन्द्र परिसर में होगा।  कला, संगीत और रंगमंच पर आधारित इस पत्रिका के लोकार्पण समारोह  के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध रंगकर्मी एवं फिल्मकार रंजीत कपूर होंगे जबकि अध्यक्षता वयोवृद्ध रंग अध्येता कुंवर जी अग्रवाल करेंगे। गौरतलब है कि ‘जाने भी दो यारो’, ‘कभी हां कभी ना’, ‘लीजेण्ड आफ भगत सिंह’, ‘बैण्डिट क्वीन’ सहित कई लोकप्रिय फिल्मों के संवाद एवं पटकथा लेखक रंजीत कपूर ने ‘चिण्टू जी’ के बाद हाल में ही ‘जय हो डेमोक्रेसी’ फिल्म का निर्देशन किया है।

सीएम शिवराज ने किया ‘आंखों देखी फांसी’ का लोकार्पण

भोपाल : किताब ‘ऑंखों देखी फांसी’ एक रिपोर्टर के रोमांचक अनुभव का दस्तावेज है. किसी पत्रकार के लिये यह अनुभव बिरला है तो संभवत: हिन्दी पत्रकारिता में यह दुर्लभ रिपोर्टिंग. लगभग पैंतीस वर्ष बाद एक दुर्लभ रिपोर्टिंग जब किताब के रूप में पाठकों के हाथ में आती है तो पीढिय़ों का अंतर आ चुका होता है. बावजूद इसके रोमांच उतना ही बना हुआ होता है जितना कि पैंतीस साल पहले. एक रिपोर्टर के रोमांचक अनुभव का दस्तावेज के रूप में प्रकाशित ये किताब हिन्दी पत्रकारिता को समृद्ध बनाती है. देश के ख्यातनामा पत्रकार गिरिजाशंकर की इस किताब का विमोचन मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने गत दिनो किया. इस अवसर पर कार्यक्रम में सम्पादक श्रवण गर्ग भी उपस्थित थे.

‘वेलकम टू कराची’ की ट्रेलर लॉन्चिग में अरशद वारसी ने संवाददाता से की बदसुलूकी

मुंबई : कॉमेडी फिल्म ‘वेलकम टू कराची’ का ट्रेलर लॉन्च करने के मौके पर फिल्म अभिनेता अरशद वारसी और जैकी भगनानी फिल्म की पूरी टीम के साथ मुंबई के एक सिनेमाघर में पहुंचे. इस दौरान अभिनेता अरशद वारसी ने एक बात को लेकर रिपोटर को तंज कसा- ये ‘फिलम’ क्या होता है भाई!

एएनआई का एकाधिकार खत्म करने को पीटीआई तैयार, ब्राडकास्ट वर्जन लाने की घोषणा

अब तक एएनआई का ब्राडकास्ट न्यूज एजेंसी के क्षेत्र में एकाधिकार है. पर प्रिंट मीडिया को न्यूज फीड देने वाली लीडिंग न्यूज एजेंसी प्रेस ट्रस्ट आफ इंडिया ने अब इसे टक्कर देने की घोषणा कर दी है. पीटीआई ने ब्राडकास्ट वर्जन लांच करने की घोषणा की है. इस चर्चित न्यूज एजेंसी ने अगले आठ से दस हफ्तों के भीतर ब्राडकास्ट वर्जन के लिहाज से कामधाम शुरू कर देने की तैयारी की है. आंतरिक तैयारियां और कामकाज तेजी से चल रहा है.

भारतीय टीवी न्यूज इंडस्ट्री में बड़ा और नया प्रयोग करने जा रहे हैं दीपक शर्मा समेत दस बड़े पत्रकार

(आजतक न्यूज चैनल को अलविदा कहने के बाद एक नए प्रयोग में जुटे हैं दीपक शर्मा)


भारतीय मीडिया ओवरआल पूंजी की रखैल है, इसीलिए इसे अब कारपोरेट और करप्ट मीडिया कहते हैं. जन सरोकार और सत्ता पर अंकुश के नाम संचालित होने वाली मीडिया असलियत में जन विरोधी और सत्ता के दलाल के रूप में पतित हो जाती है. यही कारण है कि रजत शर्मा हों या अरुण पुरी, अवीक सरकार हों या सुभाष चंद्रा, संजय गुप्ता हों या रमेश चंद्र अग्रवाल, टीओआई वाले जैन बंधु हों या एचटी वाली शोभना भरतिया, ये सब या इनके पिता-दादा देखते ही देखते खाकपति से खरबपति बन गए हैं, क्योंकि इन लोगों ने और इनके पुरखों ने मीडिया को मनी मेकिंग मीडियम में तब्दील कर दिया है. इन लोगों ने अंबानी और अडानी से डील कर लिया. इन लोगों ने सत्ता के सुप्रीम खलनायकों को बचाते हुए उन्हें संरक्षित करना शुरू कर दिया.

‘जिया इंडिया’ का अंग्रेजी संस्करण जल्द

प्रिंट मीडिया के क्षेत्र में भी ‘जिया न्यूज’ ने दस्तक दी है। पत्रकारिता के क्षेत्र में एक अभिनव पल उस समय सामने आया जब केन्द्रीय परिवहन एवं जहाज रानी मंत्री नितिन गडकरी ने ‘जिया इंडिया’ पाक्षिक पत्रिका का दिल्ली स्थित तीन मूर्ति भवन सभागार में विमोचन किया गया। इस अवसर पर पत्रकारिता, साहित्य, सामाजिक एवं राजनीतिक क्षेत्रों की तमाम बड़ी हस्तियां मौजूद थीं। नेहरू सभागार में मौजूद विभिन्न क्षेत्रों की विभूतियों के बीच कैबिनेट मंत्री नितिन गडकरी ने मीडिया के विभिन्न पहलुओं पर खुलकर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि मीडिया को राजनीति के अतिरिक्त दूसरे विषयों पर भी अपना ध्यान केंद्रित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मीडिया का पूरा फोकस राजनीति पर है जबकि सोशल और दूसरे सेक्टरों पर ध्यान देने की बेहद ज़रूरत है। उन्होंने कहा कि राजनीति को सिर्फ 5 फीसदी ही पत्रकारिता में जगह मिलनी चाहिए और समय या स्थान के अभाव में  जो दूसरे जरूरी विषय जो छूट जाते हैं उन्हें प्रमुखता से शामिल करना चाहिए।

नहीं पहुंचे प्रमुख अतिथि, ‘जिया इंडिया’ मैग्जीन की लांचिंग फ्लॉप

रोहन जगदाले को अब समझ में आ रहा होगा कि मीडिया का क्षेत्र बाकी धंधों-बिजनेसों से अलग है और जो इसे धूर्तता, चालाकी, कपट, क्रूरता के साथ चलाना चाहता है उसे अंततः निराशा हाथ लगती है और करोड़ों गंवाकर हाथ जलाकर एक न एक दिन इस मीडिया क्षेत्र से बाहर निकलने को मजबूर हो जाना पड़ता है. यकीन न हो तो पर्ल ग्रुप के न्यूज चैनलों और मैग्जीनों का हाल देख लीजिए. पी7न्यूज, बिंदिया, मनी मंत्रा.. सबके सब इतिहास का हिस्सा बन गए. खरबों रुपये गंवाकर इसके मालिक को मीडिया से कुछ नहीं मिला. इसलिए क्योंकि मीडिया हाउस के शीर्ष पदों पर गलत लोगों को बिठाया गया और मीडिया हाउस खोलने का मकसद मूल कंपनी के छल-कपट को छिपाना-दबाना घोषित किया गया.

शेखर गुप्ता अब अपनी मीडिया कंपनी शुरू करेंगे, अखबार से लेकर टीवी तक लांच करेंगे

दूसरों की नौकरियां करते करते उब चुके शेखर गुप्ता अब खुद की नौकरी करेंगे. यानि अपनी मीडिया कंपनी बनाएंगे. इस कंपनी के बैनर तले वह अखबार, वेबसाइट, चैनल सब लांच करेंगे. पता चला है कि शेखर गुप्ता ने अपनी खुद की मीडिया कंपनी वर्ष 2000 में ही बना ली थी लेकिन उसे लेकर बहुत सक्रिय नहीं थे क्योंकि उनका पूरा वक्त इंडियन एक्सप्रेस समूह की सेवा में जाता था. अब जब वह इंडियन एक्सप्रेस से लगाकर इंडिया टुडे तक से हटाए जा चुके हैं तो उनके पास अपनी कंपनी को देने के लिए वक्त खूब है.

बिहार विस चुनाव से पहले भास्कर का प्रकाशन गया, भागलपुर और मुजफ्फरपुर से करने की तैयारी

: बिहार में छा जाने की भास्कर की योजना : देखते-देखते सम्पूर्ण बिहार में छा जाना है। भास्कर इसी रणनीति के तहत काम कर रहा है। भास्कर ने बिहार-झारखंड में ‘हिन्दुस्तान‘ को चमकाने वाले वाइस प्रेसिडेट वाईसी अग्रवाल को अपने साथ क्या जोड़ा, पटना के सभी अखबारों में हड़कंप मचा हुआ है। ‘हिन्दुस्तान‘ की दुर्गति तो अपने आप हो रही है। कंटेंट खत्म और भराउ मैटर ज्यादा। यही है हिन्दुस्तान की दशा। बिहार में अगले साल नवंबर में विधान सभा का चुना होना है। भास्कर प्रबंधन की मंशा है कि इसके पूर्व ही गया, भागलपुर और मुजफ्फरपुर से इसका प्रकाशन प्रारंभ कर दिया जाये।

चुनाव की घोषणा होते ही झारखंड में न्यूज इंडिया चैनल लांच

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि लोकतंत्र का चौथा स्तंभ मीडिया है. मीडिया की जिम्मेवारी अन्य सभी क्षेत्रों से अधिक है. यह समाज का आईना है. जनता की आवाज है. झारखंड की देश में सशक्त उपस्थिति के लिए मीडिया को अहम भूमिका निभानी चाहिए. श्री सोरेन शनिवार को चाणक्या बीएनआर होटल के सभागार में आयोजित न्यूज इंडिया चैनल के लांचिंग समारोह को संबोधित कर रहे थे. मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने वाराणसी स्थित श्री करपात्री धाम से आये ब्रह्म चारी अभिषेक जी महाराज के साथ संयुक्त रूप से चैनल की लांचिंग की.

राजस्थान में ए1टीवी नामक चैनल की शुरुआत

जयपुर से सूचना है कि पत्रकार अनिल लोढ़ा के नेतृत्व में  राजस्थान में एक नया न्यूज चैनल आने जा रहा है. न्यूज चैनल का नाम A1tv यानि ए1टीवी है. धनतेरस के शुभ अवसर पर अनिल लोढ़ा ने धार्मिक अनुष्ठान के साथ चैनल का काम शुरू किया. इस दौरान ईटीवी हिंदी न्यूज चैनल्स के हेड जगदीश …