निर्मलकांत शुक्ला
उत्तर प्रदेश के जनपद पीलीभीत के मोहल्ला आसफजान निवासी शिवेन्द्र गौड़ (48) पिछले एक दशक से नोएडा में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार के रूप में कार्यरत है। वह किसी बीमारी के ट्रीटमेंट के लिए गाजियाबाद स्थित यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल गए तो लैब में उनका कोरोना टेस्ट करने के लिए 24 जून को सैंपल लिया गया।
पीलीभीत के अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सीएम चतुर्वेदी ने बताया कि कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट मिलने से पहले ही शुक्रवार को संक्रमित व्यक्ति अपनी निजी वाहन से पीलीभीत के लिए रवाना हो चुका था।
जब वह रास्ते में था, तभी पीलीभीत स्वास्थ्य विभाग को सूचना मिली कि प्राइवेट लैब में की गई उसकी कोरोना टेस्टिंग की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है।
इसके बाद संक्रमित व्यक्ति शिवेंद्र गौड़ से फोन पर बात करके उन्हें उनकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट के बारे में जानकारी दी गई और उन्हें घर के बजाय सीधे कोविड अस्पताल पहुंचने को कहा गया। सरकारी लैब से भी टेस्टिंग कराई जा रही है।
वरिष्ठ पत्रकार निर्मलकांत शुक्ला की रिपोर्ट.