ग्वालियर के वरिष्ठ पत्रकार देव श्रीमाली को इस बार का पंडित दीन दयाल उपाध्याय राज्य स्तरीय सम्मान मिलेगा। यह सम्मान पाने वाले ग्वालियर चम्बल अंचल के वे पहले पत्रकार हैं। इसकी घोषणा प्रदेश भाजपा के सांस्कृतिक और साहित्यिक प्रकोष्ठ ने कल शाम भोपाल में की। श्रीमाली को यह सम्मान 25 सितम्बर को पंडित दीन दयाल जयंती पर भोपाल में आयोजित एक समारोह में दिया जायेगा। इसमें 21 हजार रुपये नकद और सम्मान पत्र दिया जाता है।
श्रीमाली बीते तीन दशकों से पत्रकारिता में कार्यरत हैं और जनसत्ता, दैनिक भास्कर, आचरण, हिन्दू संवृद्धि , माया, नवभारत टाइम्स सहित देश की सभी प्रमुख हिंदी पत्र -पत्रिकाओं से जुडे रहे हैं। इसके अलावा एनडीटीवी तथा अन्य न्यूज चैनल से भी सम्बद्ध रहे हैं। वे वर्तमान में इलेक्ट्रोनिक मीडिया के अलावा सांध्य दैनिक इंडिया शाम तक का संपादन भी कर रहे हैं। वे ग्रामीण पत्रकारिता विकास संस्थान के अध्यक्ष भी हैं।
Comments on “देव श्रीमाली को मिलेगा पंडित दीन दयाल उपाध्याय राज्य स्तरीय पत्रकारिता सम्मान”
badhai bhai
SUBH KAMNA