Connect with us

Hi, what are you looking for?

सुख-दुख

एंकर ने फ़ील्ड पर जाकर चिल्ला चिल्ला कर माहौल ही बदल डाला!

चारूल मलिक-

ज़िन्दगी के सफ़र में गुज़र जाते हैं जो मकाम वो फिर नहीं आते ….वो फिर नहीं आते !! बहुत बहुत दुःख हुआ सिद्धार्थ शुक्ला के असमय जाने से और उतना ही दुःख हुआ मीडिया कवरेज को देखकर ! आज ऐसा लगा की टॉप पोजीशन के लिए या खुद को बेहतर साबित करने की दौड़ में हम इमोशंस को भूल गए है!

Advertisement. Scroll to continue reading.

क्या सच में ऐसी कवरेज करने के लिए हम मजबूर है ? कृपया इसे work pressure बोलकर नज़र अंदाज़ न करें !

एक एक चैनल को देखा ..देखकर समझ में आया कि हम बोलते कुछ हैं लेकिन उसके मायने नहीं होते ..एंकर ने फील्ड पर जाकर चिल्ला चिल्ला कर माहौल ही बदल डाला! बोलने के लिए एंकर और साथ में फैक्ट्स बताने के लिए रिपोर्टर्स की फ़ौज..चैनल के 6 -8 रिपोर्टर्स crematorium के बाहर थे.

Advertisement. Scroll to continue reading.

उन्होंने ठान लिया था कि जो भी एक्टर आएगा उसको घेर लेंगे ताकि कोई दूसरा चैनल उसे अपने फ्रेम में न खींच ले!
यह बोलना गलत नहीं होगा …दादागिरी पर उतारू !

किसी का दिल नहीं मान रहा on camera कुछ बोलने के लिए उसको भी बूम माइक लगाकर मजबूर करती चैनल्स की जंबो टीम !

Advertisement. Scroll to continue reading.

मैं बिना चैनल का नाम लिए बस यही कहूँगी कि कृपया अपने आप को कंट्रोल में रखना सीखें! मौका देखकर बात करें! किसी के दुनिया छोड़ कर चले जाने से सच में दुखी है तो नार्मल रहकर भी अपनी बात रखी जा सकती है! और Protocol ..कोरोना काल- कोरोना काल बोल बोल कर खुद के चैनल से जो फौज बुलायी है उसपर भी ध्यान दें!

मैं मानती हूँ सबको कवरेज अच्छे से दिखानी चाहिए लेकिन बिना किसी को हर्ट किये ..बिना किसी को ज़बरदस्ती इंटरव्यू के लिए बाध्य करके ..बिना किसी को फालतू सवाल पूछकर, उनका रास्ता रोक कर!

Advertisement. Scroll to continue reading.

Rules बनाए जाने ज़रूरी हैं मीडिया के लिए ऐसे कवरेज करने से पहले ! एक चैनल के 2-3 लोगो के अलावा भीड़ नहीं होनी चाहिए !! सिर्फ दुनिया को दिखाने के लिए की एंकर फील्ड पर है ..हमारे 10 रिपोर्टर होंगे ..हम कैसे भूल जाते है की किसी की शोक सभा की कवरेज है? क्यों चिल्ला चिल्ला कर बार बार एक ही बात दोहराई जाए?

कम से कम शोक सभा को शोक सभा रहने दीजिये ..मज़ाक मत बनाये !!

Advertisement. Scroll to continue reading.

आप अपने चैनल को रिप्रेजेंट करते हुए सलीके से पेश आये ..यकीन मानिए कोई ज़बरदस्ती नहीं करेगा ..समझायें अपनी टीम लीडर्स को/ Boss को ! सब लोग ज़रूर समझेंगे ! ईमानदारी के साथ पहल तो कीजिए.

मैं खुद एक एंकर हूं और बड़े बड़े चैनल्स के साथ काम कर चुकी हूँ .मैं बहुत ज़िम्मेदारी के साथ यह बात कह रही हूँ कि खुद पर काबू रखिये…बस यही कहूँगी…समय देखो ..माहौल देखो ..लोगो के जज़्बात को समझो ..इंसान की तरह सोचो !!

Advertisement. Scroll to continue reading.

PS – कई Channels की कवरेज balanced थी ! देखकर लगा चलो कुछ लोगों में आज भी इमोशंस बाकी है !! Let’s set a precedent and be graceful .

1 Comment

1 Comment

  1. Jeelani khan Alig

    September 4, 2021 at 12:37 pm

    Trp k chakkar mein, khud ko boss ki nigah mein maqam pane n increment wa promotion k liye ye kuchh bhi kr skte hain kisi bhi hud tak ja skte hain…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement