खाकी की गुंडई का शिकार बना पत्रकार
उत्तर प्रदेश पुलिस की खुलेआम गुंडई एक बार फिर सामने आयी है. देवरिया जिले के खुखुन्दु थाने के एसओ अंशुमान यदुवन्शी ने एक पत्रकार पर कातिलाना हमला करते हुए उसे फर्जी मुकदमें में फसांने की धमकी दे डाली. इतना ही नहीं शिकायत करने गये लोगों पर जमकर लाठिया भी बरसाई. खुखुन्दु थाना क्षेत्र के पडरी गांव मे वारावफात का जुलूस निकलना था जो पत्रकार अरविन्द पाण्डेय के घर के सामने से होकर जाना था.
जब वारावफात का जुलूस जा रहा था तो कुछ लोगों ने इस बात का विरोध किया. इस पर गुस्साए एसओ अंशुमान ने अपनी सरकारी सर्विस रिवालवर पत्रकार पर तान दिया और रिवालवर की बट से पत्रकार के सिर को फोड़ दिया. हालांकि गंभीर अवस्था मे पत्रकार को अस्पताल मे भर्ती कराया गया है. जब इसकी शिकायत लोगों ने किया तो एसओ ने एक बार फिर गुंडई करते हुए लाठियां बरसा दी. जिससे कई लोग घायल हो गए. इस मामलें पर डीम से लेकर एसपी तक मौन धारण किए हुए हैं. वहीं देखना होगा जिले के बड़े अधिकारियों की चुप्पी कब टूटती है.